नीमच। जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सिंगोली थाना अंतर्गत पिपलीखेड़ा गांव में हत्या का एक सनसनीखेस मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.
शनिवार दोपहर पिपलीखेड़ा निवासी सुल्तान अपने घर से खेत की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सुल्तान के भाई देवीलाल और उसके बेटे राजू ने मिलकर सुल्तान पर जानलेवा हमला कर दिया.आरोपियों ने सुल्तान के पेट पर चाकू से तीन बार वार किए, जिससे सुल्तान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सिंगोली थाना प्रभारी आनंद सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दोपहर में सिंगोली पहुंचे जावद SDOP रविंद्र बोयट ने बताया कि वारदात में शामिल दोनों आरोपी देवीलाल और राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है, अन्य आरोपियों की संलिप्तता सुनिश्चित कर कार्रवाई की जाएगी.