नीमच। जिले की लासूर के पास बने डैम में शिकारियों के द्वारा जानवरों का शिकार करने के लिए लगाए गए फंदे में फंसने से नर तेंदुए की मौत हो गई. डैम पर तेंदुए का शव होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वनकर्मी ने बताया कि, तेंदुए के पेट में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई है. वन विभाग की टीम ने अज्ञात शिकारियों पर इनाम घोषित कर, तलाश में शुरू कर दी है.
दरअसल, नीमच जिले के लासूर के पास बने डैम में ग्रामीणों ने तेंदुए का शव होने की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने देखा कि, शिकारियों ने जानवरों का शिकार करने के लिए फंदा बना रखा है, उसमें नर तेंदुआ फंस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
वन विभाग की टीम पूरे जंगल का छानबीन कर रही है. उम्मीद है कि, नर तेंदुए के साथ मादा तेंदुआ और उसके बच्चे भी हो सकते हैं. वन विभाग को अंदेशा है कि, कहीं अन्य जगह शिकारियों द्वारा बिछाए गए फंदे में दूसरे जानवर तो नहीं फंस गए हैं, इस आधार पर वन विभाग की टीम पूरे वन परिक्षेत्र कि लगातार सर्चिंग कर रही है. इतना ही नहीं वन विभाग ने तेंदुए को मारने वाले शिकारी की जानकारी देने वाले को नगद 5 हजार का पुरस्कार भी घोषित किया है. सूचना देने वाले का नाम हमेशा गोपनीय रखा जाएगा. इसकी सूचना कोई भी 9424794836 एवं 9993532070 पर दे सकता है.