नीमच। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवा के दौरे पर पहुंचे हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बाद सिंधिया का यह पहला मालवा दौरा है, इसलिए यह दौरा कई मामलों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
शोकाकुल परिवारों के घर पहुंचे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया राजस्थान के उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग के रास्ते नीमच पहुंचे. नीमच में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने कोरोना में अपनों को खोया है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ विधायक दिलीप सिंह परिहार, बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार भी रहे. सभी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर जाकर कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी.
सिंधिया के 'DNA' पर गर्म हुई सियासत, दिग्विजय बोले- मंत्री ना बनें, समाज सेवा ही करें
-
कोरोना काल में हम कई अपनों से बिछड़ गए। आज नीमच में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभु सभी पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे| pic.twitter.com/90z22bTPHN
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना काल में हम कई अपनों से बिछड़ गए। आज नीमच में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभु सभी पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे| pic.twitter.com/90z22bTPHN
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 4, 2021कोरोना काल में हम कई अपनों से बिछड़ गए। आज नीमच में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभु सभी पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे| pic.twitter.com/90z22bTPHN
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 4, 2021
कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
नीमच में कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अपने आप कुछ नहीं कर पा रही है, कांग्रेस सिर्फ दूसरों का काम देखकर ईष्या करती है और टीका टिप्पणी करती है. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस क्वारइंटाइन हो चुकी है और ट्विटर पर ही सिमित है.