नीमच। जिले के रामपुरा से एक बेहद चौका देने वाली खबर सामने आई है. तहसील के भमेसर गांव में पिता की मौत के बाद बेटे ने आत्महत्या कर ली. इस घटना ने क्षेत्र के सभी लोगों को सन्न कर दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल रामपुरा भेजवा दिया.
कई दिनों से बीमार चल रहे पिता की मौत के बाद बेटे ने की आत्महत्या
रामपुरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भमेसर में पिता के मौत के बाद बेटे ने आत्महत्या कर ली. अपने पिता की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाने पर एक बेटे ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पिता कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनको कुकड़ेश्वर के पास फूलपूरा में एक देव स्थान पर रखा गया था. 28 अप्रैल बुधवार की दोपहर में मौत हो गई थी .पिता की मौत के सदमे को बेटा बर्दाश्त नहीं कर सका. दोपहर 3:00 बजे के करीब अपने ही घर में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
रिकॉर्ड तोड़ रहा नीमच! तीन मौतों की पुष्टि, श्मशान घाट पर 18 शवों की अंत्येष्टि
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
जैसे ही आत्महत्या की सूचना रामपुरा पुलिस को लगी, वो अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पंहुची और शव को शासकीय अस्पताल रामपुरा भिजवाया. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर बॉडी को परिजनों को सौप दी गई.