नीमच। वन विभाग के संभाग प्रमुख अजय कुमार यादव और मुख्य वन संरक्षक उज्जैन, इस समय उज्जैन नीमच के दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्य वन संरक्षक ने धनेरिया कलां गांव में बांस रोपण का निरीक्षण किया. बता दें कि, धनेरिया कला में नन्द किशोर पटेल ने निजी भूमि पर राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत बांस प्रजाति के 12 सौ पौधों का रोपण किया है. धनेरिया में बांस रोपण के निरीक्षण के बाद मुख्य वन संरक्षक ने डीकेन में वनकक्ष पी-73 का निरीक्षण किया.
बता दें कि, सीआरपीएफ वनकक्ष पी-73 में वन विभाग के सहयोग से 9 हजार पौधे लगाएगी. इसका बुधवार को शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक अजय कुमार यादव और सीआरपीएफ महानिरीक्षक बीएस चौहान उपस्थित रहे. पौध रोपण, उनकी देखरेख करने और सिंचाई करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया जाएग. साथ ही वन विभाग आवश्यक तकनीकि मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी क्षीतिज कुमार, एसडीओ फारेस्ट बीपी शर्मा, एसडीओ फारेस्ट मनासा एसके अटोदे, रेंजर रतनगढ पीएल गेहलोत, रेंजर मनासा पीएल रायकवार और रेंजर नीमच अभिलाषा राव कालवा भी उपस्थित रहे.