नीमच। जिले के रामपुरा में तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने लड़की का इलाज करने वाले डॉक्टर पर लापरवही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया. डॉक्टर मनासा का रहने वाला है जो रामपुरा में अपना निजी क्लीनीक चलाता है.
रामपुरा के रहने वाले मांगीलाल भुवाई की बेटी की शाम 4 बजे अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद मदार बाघ स्थित निजी क्लीनिक पर लड़की को इलाज के लिए ले जाया गया. जहां आदिल खान नाम के फर्जी डॉक्टर ने लड़की का इलाज किया और उसे ड्रिप लगाई. जिसके बाद लड़की की हालत और बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे शासकीय अस्पताल ले कर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज की वजह से पूजा की मौत हुई है.
12वीं में पढ़ने वाली पूजा का इलाज करने वाला डॉक्टर फर्जी बताया जा रहा है, जो रामपुरा में पिछले 2 सालों से अपना क्लीनीक चला रहा था. लड़की की मौत के बाद परिजनों ने मिलकर सुबह अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर नारेबाजी की. वहीं SDOP ने समझाइश देकर मामला शांत करवाया, साथ ही आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है.