ETV Bharat / state

पहले दोस्त की शादी करायी फिर हत्या कर दुल्हन के साथ मनाया हनीमून, पत्नी समेत छह आरोपी गिरफ्तार - नीमच में दोस्त की हत्या

दोस्त की पत्नी को अपनी पत्नी बनाने के लिए आरोपी ने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतक की पत्नी भी शामिल है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले दोस्त की शादी करायी फिर हत्या कर दी.

accused
आरोपी
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 4:55 AM IST

नीमच। बीते दिनों 14 जुलाई को टामोटी के जंगल में मिली अज्ञात पुरानी लाश के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवती समेत कुल छह आरोपियों को पकड़ा है, इनमें एक आरोपी नाबालिग भी है. मुख्य आरोपी ने दोस्त की पत्नी को अपनी पत्नी बनाने के लिए वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा
इस ब्लाइंड मर्डर मामले में मनासा थाने में पुलिस ने लाल सिंह निवासी सिरखेड़ा थाना की शिकायत पर 10 जुलाई को बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. बुजुर्ग ने बताया कि बेटे महेंद्र सिंह सौंधिया ने 9 जुलाई को शादी की थी. शादी के बाद से ही बेटा लापता है.

टामोटी के जंगल में मिला था शव
बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध नाबालिग से पूछताछ की, जिसमें उसने महेंद्र की हत्या की बात कही. इस बीच पुलिस को 14 जुलाई को टामोटी की जंगल में एक लाश मिली, जिसकी पहचान महेंद्र सिंह सौंधिया के रूप में हुई.

दोस्त की पत्नी के लिए की हत्या
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सुरज कुमार वर्मा ने बताया कि इस वारदात का मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी का आशिक अर्जुन सिंह है. अर्जुन राधाबाई से प्यार करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन राधाबाई के पहले पति के पैसों के झगड़े की वजह से शादी नहीं कर पा रहा था. इसके लिए दोनों ने मिलकर महेंद्र को फंसाने की योजना बनाई.

आरोपी ने पहले शादी करायी फिर कर दी हत्या
इस वारदात को अंजाम देने के लिए अर्जुन सिंह के दोस्तों ने भी मदद की. मुख्यआरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 9 जुलाई को महेन्द्र सिंह सौंधिया और राधा बाई की एक मंदिर में शादी करायी. बताया जा रहा है कि मुख्य अभियुक्त ने ही शादी के लिए मंगल सुत्र, चूड़ियां आदि का प्रबंध किया था. शादी के बाद अर्जुन, महेंद्र को अपने साथ शराब पिलाने ले गया. इसके बाद सुनसान इलाके पर ले जाकर हत्या कर दी और शव छिपा दिया.

पत्नी पर प्रेमियों के साथ मिलकर पति को चौथी मंजिल से फेंकने के लगे आरोप

हत्या के बाद आरोपी ने मृतक की पत्नी के साथ सुहागरात मनायी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें दुल्हन राधाबाई (22), राहुल (22), अर्जुन सिंह (23), दीपक (21), किशन (20) हैं.

नीमच। बीते दिनों 14 जुलाई को टामोटी के जंगल में मिली अज्ञात पुरानी लाश के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवती समेत कुल छह आरोपियों को पकड़ा है, इनमें एक आरोपी नाबालिग भी है. मुख्य आरोपी ने दोस्त की पत्नी को अपनी पत्नी बनाने के लिए वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा
इस ब्लाइंड मर्डर मामले में मनासा थाने में पुलिस ने लाल सिंह निवासी सिरखेड़ा थाना की शिकायत पर 10 जुलाई को बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. बुजुर्ग ने बताया कि बेटे महेंद्र सिंह सौंधिया ने 9 जुलाई को शादी की थी. शादी के बाद से ही बेटा लापता है.

टामोटी के जंगल में मिला था शव
बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध नाबालिग से पूछताछ की, जिसमें उसने महेंद्र की हत्या की बात कही. इस बीच पुलिस को 14 जुलाई को टामोटी की जंगल में एक लाश मिली, जिसकी पहचान महेंद्र सिंह सौंधिया के रूप में हुई.

दोस्त की पत्नी के लिए की हत्या
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सुरज कुमार वर्मा ने बताया कि इस वारदात का मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी का आशिक अर्जुन सिंह है. अर्जुन राधाबाई से प्यार करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन राधाबाई के पहले पति के पैसों के झगड़े की वजह से शादी नहीं कर पा रहा था. इसके लिए दोनों ने मिलकर महेंद्र को फंसाने की योजना बनाई.

आरोपी ने पहले शादी करायी फिर कर दी हत्या
इस वारदात को अंजाम देने के लिए अर्जुन सिंह के दोस्तों ने भी मदद की. मुख्यआरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 9 जुलाई को महेन्द्र सिंह सौंधिया और राधा बाई की एक मंदिर में शादी करायी. बताया जा रहा है कि मुख्य अभियुक्त ने ही शादी के लिए मंगल सुत्र, चूड़ियां आदि का प्रबंध किया था. शादी के बाद अर्जुन, महेंद्र को अपने साथ शराब पिलाने ले गया. इसके बाद सुनसान इलाके पर ले जाकर हत्या कर दी और शव छिपा दिया.

पत्नी पर प्रेमियों के साथ मिलकर पति को चौथी मंजिल से फेंकने के लगे आरोप

हत्या के बाद आरोपी ने मृतक की पत्नी के साथ सुहागरात मनायी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें दुल्हन राधाबाई (22), राहुल (22), अर्जुन सिंह (23), दीपक (21), किशन (20) हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.