ETV Bharat / state

यातायात नियमों की अनदेखी पर चालानी कार्रवाई - Fraudulent action on ignoring traffic rules

नीमच में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस ने आज वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.

Traffic police takes off black film from vehicle
वाहन से काली फिल्म उतारती ट्रैफिक पुलिस
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 8:36 PM IST

नीमच। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करे सके. लेकिन अब भी पुलिस विभाग व ट्रैफिक विभाग की कार्रवाई सिर्फ वाहनों के चालान काटने तक ही सीमित रही है. इस दौरान नियमों को अनदेखी करने वालों पर भी कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है. शहर में अब भी मनमर्जी से कहीं भी निजी वाहनों को पार्क किया जा रहा था, तो वहीं यात्री वाहन सड़क पर रुककर सवारियों को चढ़ा रहे थे. लेकिन आज नीमच में वाहनों की तलाशी लेकर कारों और वैन से काली फिल्म उतारने की कार्रवाई की गई.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर यातायात विभाग अब कार्रवाई का मन बना चुका है. इस दौरान यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई को भी अंजाम दिया. सोमवार को पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय के समीप कंट्रोल रूप के सामने कार्रवाई की गई. यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और और यातायात नियमों के प्रति लोगों को सशक्त बनाने के लिए शहर में यातायात विभाग की कार्रवाई जारी है.

वाहन से काली फिल्म उतारती ट्रैफिक पुलिस

आज सोमवार को जिला चिकित्सालय के सामने पॉइंट लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही जो वाहन 15-20 साल पुराने है .उन वाहनों के पीयूसी कार्ड की जांच भी की गई. यह भी बताया गया कि जिन वाहन चालकों के पास पीयूसी कार्ड नहीं है वे अपने वाहनों की जांच करवाकर निःशुल्क पीयूसी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

नीमच। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करे सके. लेकिन अब भी पुलिस विभाग व ट्रैफिक विभाग की कार्रवाई सिर्फ वाहनों के चालान काटने तक ही सीमित रही है. इस दौरान नियमों को अनदेखी करने वालों पर भी कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है. शहर में अब भी मनमर्जी से कहीं भी निजी वाहनों को पार्क किया जा रहा था, तो वहीं यात्री वाहन सड़क पर रुककर सवारियों को चढ़ा रहे थे. लेकिन आज नीमच में वाहनों की तलाशी लेकर कारों और वैन से काली फिल्म उतारने की कार्रवाई की गई.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर यातायात विभाग अब कार्रवाई का मन बना चुका है. इस दौरान यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई को भी अंजाम दिया. सोमवार को पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय के समीप कंट्रोल रूप के सामने कार्रवाई की गई. यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और और यातायात नियमों के प्रति लोगों को सशक्त बनाने के लिए शहर में यातायात विभाग की कार्रवाई जारी है.

वाहन से काली फिल्म उतारती ट्रैफिक पुलिस

आज सोमवार को जिला चिकित्सालय के सामने पॉइंट लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही जो वाहन 15-20 साल पुराने है .उन वाहनों के पीयूसी कार्ड की जांच भी की गई. यह भी बताया गया कि जिन वाहन चालकों के पास पीयूसी कार्ड नहीं है वे अपने वाहनों की जांच करवाकर निःशुल्क पीयूसी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.