ETV Bharat / state

नीमच जेल ब्रेक: फरार कैदियो पर 50-50 हजार रुपये का इनाम, चार जेल प्रहरी सस्पेंड - नीमच कनावटी जेल

नीमच के कनावटी जेल से चार कैदियों के फरार होने ने बाद जेल सर्कल अधिकारी ने चार प्रहरियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कैदियों को पकड़कर लाने वाले को 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.

नीमच जेल
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 9:32 PM IST

नीमच। मध्य प्रदेश में जेल प्रशासन की असफलता के चलते चार कैदी फरार होने में सफल हो गये हैं. ऐसे में पुलिस की सतर्कता और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना तय है. हालांकि आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए जेल सर्कल अधिकारी ने चार प्रहरियों के साथ जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं जेल आईजी ने कैदियों को पकड़कर लाने वाले को 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है.

नीमच जेल से चार कैदी फरार

ये आरोपी हुए फरार
1. नाहर सिंह पिता बंसीलाल बंजारा उम्र 20 साल निवासी गांव गणेशपुरा थाना भिंडर जिला उदयपुर एनडीपीएस में 10 साल की सजा.
2. दुबे लाल पिता दशरथ धुर्वे उम्र 19 साल निवासी गांव गोगरी थाना नौगांव जिला मंडला 376 में 10 वर्ष की सजा.
3. पंकज पिता रामनारायण मोगिया उम्र 21 साल निवासी गांव नलवा थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़.
4. लेख राम पिता रमेश बावरी उम्र 29 साल निवासी ग्राम चंदवारा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर.

गौरतलब है कि नीमच के कनावटी जेल से सुबह चार कैदी भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल फरार कैदियों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही ये कैदी कैसे भागे इस बात की भी कोई सूचना नहीं मिली है. पुलिस फरार कैदियों की तलाश के लिए मध्य प्रदेश के चप्पे पर नजर बनाए हुए है ताकि जल्द से जल्द फरार कैदियों को गिरफ्तारी हो सके. वहीं जेलर आरसी वसुनिया की माने तो कैदी सुबह 4 बजे रस्सी की सहायता से दीवाल फांदकर फरार हो गए थे.

बता दें कि जेल से फरार आरोपियों में एक पर बलात्कार और तीन पर अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के अपराधों में सजा काट रहे थे. कैदियों के फरार होने के बाद कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. उधर जेल आईजी ने कैदियों को पकड़कर लाने वाले को 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है. साथ ही जेल सर्कल अधिकारी ने 4 प्रहरियों को निलंबित कर दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही भोपाल डीआईजी मंशाराम पटेल भी नीमच की कनावटी जेल पहुंच गए थे. जेलर वसुनिया ने घटना की पूरी जानकारी पटेल को दे दी है.


यह प्रहरी हुए निलंबित
1. विजेंद्र धाकड़
2. संचित शर्मा
3. ईश्वर
4. बालमुकुंद लवाना

नीमच। मध्य प्रदेश में जेल प्रशासन की असफलता के चलते चार कैदी फरार होने में सफल हो गये हैं. ऐसे में पुलिस की सतर्कता और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना तय है. हालांकि आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए जेल सर्कल अधिकारी ने चार प्रहरियों के साथ जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं जेल आईजी ने कैदियों को पकड़कर लाने वाले को 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है.

नीमच जेल से चार कैदी फरार

ये आरोपी हुए फरार
1. नाहर सिंह पिता बंसीलाल बंजारा उम्र 20 साल निवासी गांव गणेशपुरा थाना भिंडर जिला उदयपुर एनडीपीएस में 10 साल की सजा.
2. दुबे लाल पिता दशरथ धुर्वे उम्र 19 साल निवासी गांव गोगरी थाना नौगांव जिला मंडला 376 में 10 वर्ष की सजा.
3. पंकज पिता रामनारायण मोगिया उम्र 21 साल निवासी गांव नलवा थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़.
4. लेख राम पिता रमेश बावरी उम्र 29 साल निवासी ग्राम चंदवारा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर.

गौरतलब है कि नीमच के कनावटी जेल से सुबह चार कैदी भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल फरार कैदियों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही ये कैदी कैसे भागे इस बात की भी कोई सूचना नहीं मिली है. पुलिस फरार कैदियों की तलाश के लिए मध्य प्रदेश के चप्पे पर नजर बनाए हुए है ताकि जल्द से जल्द फरार कैदियों को गिरफ्तारी हो सके. वहीं जेलर आरसी वसुनिया की माने तो कैदी सुबह 4 बजे रस्सी की सहायता से दीवाल फांदकर फरार हो गए थे.

बता दें कि जेल से फरार आरोपियों में एक पर बलात्कार और तीन पर अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के अपराधों में सजा काट रहे थे. कैदियों के फरार होने के बाद कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. उधर जेल आईजी ने कैदियों को पकड़कर लाने वाले को 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है. साथ ही जेल सर्कल अधिकारी ने 4 प्रहरियों को निलंबित कर दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही भोपाल डीआईजी मंशाराम पटेल भी नीमच की कनावटी जेल पहुंच गए थे. जेलर वसुनिया ने घटना की पूरी जानकारी पटेल को दे दी है.


यह प्रहरी हुए निलंबित
1. विजेंद्र धाकड़
2. संचित शर्मा
3. ईश्वर
4. बालमुकुंद लवाना

Intro:नीमच। जिले की कनावटी जेल से 4 कैदी फरार हो गए है। जेलर आरसी वसुनिया के अनुसार कैदी सुबह 4 बजे रस्सी की सहायता से दीवाल फांदकर फरार हो गए है।
जेल से फरार आरोपियों में एक पर बलात्कार तथा तीन अन्य मादक प्रदार्थो की तस्करी के अपराधो में सजा काट रहे थे।


Body:कैदियों के फरार होने के बाद कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है, उधर जेल आईजी ने कैदियों को पकड़कर लाने वाले को 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही जेल सर्कल अधिकारी ने 4 प्रहरियों को निलंबित कर दिया है।


Conclusion:घटना की सूचना मिलते ही भोपाल डीआईजी मंशाराम पटेल भी नीमच की कनावटी जेल पहुंच गए थे। जेलर वसुनिया ने घटना की पूरी जानकारी पटेल को दी है।
यह आरोपी हुए फरार
1. नाहर सिंह पिता बंसीलाल बंजारा उम्र 20 साल निवासी गांव गणेशपुरा थाना भिंडर जिला उदयपुर एनडीपीएस में 10 साल की सजा।
2. दुबे लाल पिता दशरथ धुर्वे उम्र 19 साल निवासी गांव गोगरी थाना नौगांव जिला मंडला 376 में 10 वर्ष की सजा।
3. पंकज पिता रामनारायण मोगिया उम्र 21 साल निवासी गांव नलवा थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़।
4. लेख राम पिता रमेश बावरी उम्र 29 साल निवासी ग्राम चंदवारा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर
यह प्रहरी हुए निलंबित-
1. विजेंद्र धाकड़
2. संचित शर्मा
3. ईश्वर
4. बालमुकुंद लवाना।
Last Updated : Jun 23, 2019, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.