ETV Bharat / state

किसान से धोखा ! : खाते में की गड़बड़ !

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 1:25 PM IST

किसान के खाते से अवैध रूप से फर्जी हस्ताक्षर कर खाद लेने का मामला सामने आया है. अब विभाग पीड़ित किसान से वसूली कर रहा है. पीड़ित किसान ने इस धोखाधड़ी की जांच की मांग की है.

kisan ke farzi sign
किसान से धोखा

नीमच । फर्जी हस्ताक्षर कर किसान के खाते में गड़बड़झाले का मामला सामने आया है. किसान के खाते में खाद खरीदना दिखाया गया है. जबकि किसान का कहना है कि उसने खाद खरीदा ही नहीं. गड़बड़ी का शक इसलिए भी होता है, क्योंकि पीड़ित किसान का दावा है कि वो हमेश अंगूठा लगाता है. जबकि इस बार उसके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. किसान ने तहसीलदार को शिकायत कर जांच की मांग की है.

किसान के साथ धोखा!

किसान बापूलाल का मनासा में खाता खुला हुआ है. उस खाते से पीड़ित ने 35 हजार रुपए लिए थे. लेकिन सोसायटी ने उसके नाम पर 38 हजार 232 रूपए लिख दिए. सोसायटी का कहना है कि उसने खाद भी खरीदी थी, लेकिन किसान इससे इनकार कर रहा है. पीड़ित किसान का कहना है कि उसके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. किसान का आरोप है कि उसके नाम से खाद खरीद कर बाहर बेच दी गई है. किसान का दावा है कि वो अनपढ़ है और सिर्फ अंगूठा लगाकर पिछले कई सालों से सोसायटी से खाद, बीज और पैसों का लेनदेन कर रहा है. जबकि रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर कर खाद निकाली गई है.

forging signature
किसान के खाते में गड़बड़ी
सोसायटी प्रबन्धक मुकेश पाटीदार का कहना है कि किसान को हमने कोई नोटिस नहीं दिया है. किसान को सिर्फ सूचना दी गई है, कि अपने खाते का मिलान कर लें. कोई कमी है तो बता दें.

तहसीलदार एम एल वर्मा ने माना है कि किसान ने शिकायत की है. उसकी शिकायत कृषि विभाग को भेज दी गई है. जांच में कोई गड़बड़ी सामने आएगी, तो एक्शन लिया जाएगा.

नीमच । फर्जी हस्ताक्षर कर किसान के खाते में गड़बड़झाले का मामला सामने आया है. किसान के खाते में खाद खरीदना दिखाया गया है. जबकि किसान का कहना है कि उसने खाद खरीदा ही नहीं. गड़बड़ी का शक इसलिए भी होता है, क्योंकि पीड़ित किसान का दावा है कि वो हमेश अंगूठा लगाता है. जबकि इस बार उसके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. किसान ने तहसीलदार को शिकायत कर जांच की मांग की है.

किसान के साथ धोखा!

किसान बापूलाल का मनासा में खाता खुला हुआ है. उस खाते से पीड़ित ने 35 हजार रुपए लिए थे. लेकिन सोसायटी ने उसके नाम पर 38 हजार 232 रूपए लिख दिए. सोसायटी का कहना है कि उसने खाद भी खरीदी थी, लेकिन किसान इससे इनकार कर रहा है. पीड़ित किसान का कहना है कि उसके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. किसान का आरोप है कि उसके नाम से खाद खरीद कर बाहर बेच दी गई है. किसान का दावा है कि वो अनपढ़ है और सिर्फ अंगूठा लगाकर पिछले कई सालों से सोसायटी से खाद, बीज और पैसों का लेनदेन कर रहा है. जबकि रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर कर खाद निकाली गई है.

forging signature
किसान के खाते में गड़बड़ी
सोसायटी प्रबन्धक मुकेश पाटीदार का कहना है कि किसान को हमने कोई नोटिस नहीं दिया है. किसान को सिर्फ सूचना दी गई है, कि अपने खाते का मिलान कर लें. कोई कमी है तो बता दें.

तहसीलदार एम एल वर्मा ने माना है कि किसान ने शिकायत की है. उसकी शिकायत कृषि विभाग को भेज दी गई है. जांच में कोई गड़बड़ी सामने आएगी, तो एक्शन लिया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.