नीमच । फर्जी हस्ताक्षर कर किसान के खाते में गड़बड़झाले का मामला सामने आया है. किसान के खाते में खाद खरीदना दिखाया गया है. जबकि किसान का कहना है कि उसने खाद खरीदा ही नहीं. गड़बड़ी का शक इसलिए भी होता है, क्योंकि पीड़ित किसान का दावा है कि वो हमेश अंगूठा लगाता है. जबकि इस बार उसके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. किसान ने तहसीलदार को शिकायत कर जांच की मांग की है.
किसान बापूलाल का मनासा में खाता खुला हुआ है. उस खाते से पीड़ित ने 35 हजार रुपए लिए थे. लेकिन सोसायटी ने उसके नाम पर 38 हजार 232 रूपए लिख दिए. सोसायटी का कहना है कि उसने खाद भी खरीदी थी, लेकिन किसान इससे इनकार कर रहा है. पीड़ित किसान का कहना है कि उसके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. किसान का आरोप है कि उसके नाम से खाद खरीद कर बाहर बेच दी गई है. किसान का दावा है कि वो अनपढ़ है और सिर्फ अंगूठा लगाकर पिछले कई सालों से सोसायटी से खाद, बीज और पैसों का लेनदेन कर रहा है. जबकि रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर कर खाद निकाली गई है.
![forging signature](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-nee-02-fharhi-hastakshr-mpc10094_02022021112917_0202f_1612245557_788.jpg)
तहसीलदार एम एल वर्मा ने माना है कि किसान ने शिकायत की है. उसकी शिकायत कृषि विभाग को भेज दी गई है. जांच में कोई गड़बड़ी सामने आएगी, तो एक्शन लिया जाएगा.