नीमच। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम गुरूवार देर शाम नीमच जिले के जावद शहर पहुंची, जहां टीम ने एक मसाला दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान फैक्ट्री में काफी अनियमितताएं पाई गई, साथ ही टीम ने मसाला दुकान से कई एक्सपायरी सामनों को जब्त किया है.
शिकायत के आधार पर की गई छापेमारी
खाद्य एवं औषधि अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि जावद शहर के आदर्श मोहल्ले में सोना फूड्स एंड स्पाइसेस नाम से एक फर्म संचालित है. जिसके संचालक राजेन्द्र कुमार हैं. लम्बे समय से कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे और खाद्य अधिकारी को सूचना मिल रही थी कि उस फर्म पर कुछ अनियमितताएं हो रही है. जिसके चलते फर्म पर कार्रवाई की गई है. त्योहारी सीजन को देखते हुए फर्म में उपवास में उपयोग होने वाली सामग्री तैयार की जाती है. इसी के मद्देनजर कलेक्टर के निर्देशन में एक टीम गठित कर फर्म में छापेमारी की गई.
ये भी पढ़े- 'मेरी संपत्ति 300 साल पुरानी है, मेरा सवाल उन लोगों से जो नए-नए महाराज बने हैं' : ज्योतिरादित्य सिंधिया
छापेमारी कार्रवाई में फर्म पर बहुत ज्यादा मात्रा में गंदगी पाई गई. साथ ही सामग्री निमार्ण में उपयोग की जाने वाली मशीनों पर जंग लगा था, वहीं मसाला पीसने वाली चक्कियों में जाले लगे थे. जिससे राजगिरे, सिंघाड़े का आटा और अन्य मसाले तैयार किए जाते है. फर्म पर निर्मित सभी मसालों को नीमच सहित आसपास के क्षेत्रों में बेचा जाता है.
खाद्य एवं औषधि अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि फर्म संचालक के पास सिंघाड़े का आटा निर्माण का लायसेंस था, लेकिन आचार निर्माण का लायसेंस नहीं था. फर्म संचालक अचार का निर्माण गैरकानूनी तरीके से कर रहा था. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके पर फर्म का लाइसेंस निरस्त किया गया है, साथ ही फर्म संचालक पर मामला दर्ज किया गया है.