नीमच। जिले के मनासा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तलाऊ में शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं के खेत में आग लग गई. यह खबर जैसे ही गांव वालों को लगी वो दौड़ते हुए खेत पर आए पर उससे पहले ही सारा गेहूं जलकर खाक हो गया था.
दरअसल गांव की एक महिला श्यामुबाई राठौर जिनके पति नहीं है जो अपने मायके में ही अपने पिता ओंकारलाल राठौर के यहां रहती हैं. जिनके खेत में शॉर्ट सर्किट होने से करीब डेढ़ बीगा गेहूं के खेत में आग लग गई. अभी गर्मी बढ़ने से फसल पूरी तरह सूख चुकी है और तेज हवाएं चल रही हैं जिससे थोड़ी सी चिंगारी से आग जल्दी लग जाती है.