ETV Bharat / state

नीमचः रहवासी इलाके में खड़ी कार में लगी आग, चंद मिनटों में हुई खाक, देखें वीडियो - रहवासी इलाके में खड़ी वेन में लगी आग

नगर के राजपुरा मोहल्ला, एक दरगाह के पास दुकान के सामने मैदान में खड़ी मारुति वैन को जैसे ही ड्राइवर ने स्टार्ट किया वैन में अचानक आग लग गई.जिसके चलते ड्राइवर भी मामूली झुलस गया.

रहवासी इलाके में खड़ी कार में लगी आग
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:04 PM IST

नीमच। नगर के राजपुरा मोहल्ले में एक दरगाह के पास दुकान के सामने वाले मैदान में खड़ी मारुति कार में अचानक से आग लग गई और गाड़ी धूं-धूं करके जलने लगी. आग इतनी भीषण थी कि कार चंद मिनटों में ही जलकर खाक हो गई. जिसके चलते गाड़ी में बैठा ड्राइवर जब तक गाड़ी से निकला तब वह भी झुलस चुका था.

रहवासी इलाके में खड़ी कार में लगी आग


गाड़ी गैस से चलती थी. जिससे में लीकेज के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है. जबकि शार्ट सर्किट भी हो सकता है. गाड़ी जलते देख स्थानीय लोगों ने तक्काल फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी थी. जहां फायर ब्रिगेड की टीम एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.


गौरतलब है कि गाड़ी में घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा था.जिसके चलते शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई. वो तो समय रहते ड्राइवर ने अपनी जान बचा ली और आग पर काबू पा लिया, नहीं तो हादसा ओर भी बड़ा हो सकता था.

नीमच। नगर के राजपुरा मोहल्ले में एक दरगाह के पास दुकान के सामने वाले मैदान में खड़ी मारुति कार में अचानक से आग लग गई और गाड़ी धूं-धूं करके जलने लगी. आग इतनी भीषण थी कि कार चंद मिनटों में ही जलकर खाक हो गई. जिसके चलते गाड़ी में बैठा ड्राइवर जब तक गाड़ी से निकला तब वह भी झुलस चुका था.

रहवासी इलाके में खड़ी कार में लगी आग


गाड़ी गैस से चलती थी. जिससे में लीकेज के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है. जबकि शार्ट सर्किट भी हो सकता है. गाड़ी जलते देख स्थानीय लोगों ने तक्काल फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी थी. जहां फायर ब्रिगेड की टीम एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.


गौरतलब है कि गाड़ी में घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा था.जिसके चलते शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई. वो तो समय रहते ड्राइवर ने अपनी जान बचा ली और आग पर काबू पा लिया, नहीं तो हादसा ओर भी बड़ा हो सकता था.

Intro:रहवासी इलाके में वेन में लगी जबरदस्त आग ,बड़ा हादसा होने से टला Body:नीमच /स्टार्ट करते समय मारुति वैन में लगी आग -समय रहते आग पर पाया काबू हो सकता था बड़ा हादसा

नगर के राजपुरा मोहल्ला बोहरा दरगाह बाबा मुला खान साहब की दरगाह के समीप कुलदीप की दुकान के यहां खाली मैदान में खड़ी मारुति वैन क्रमांक आर एस 9 यू ए 85 74 जो वासुदेव मेघवाल मोहल्ला राजपुरा रामपुरा वाले की थी जिसे वासुदेव द्वारा स्टार्ट करने पर वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई जिसके कारण वासुदेव भी मामूली झुलस गया रामपुरा पुलिस द्वारा वासुदेव की सूचना पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है /आग से गाड़ी पूरी जलकर खाक हो गयी वही 1 घण्टे बाद देरी से पहुची फायर बिग्रेट ने आग पर काबू पाया

इन गाड़ियों में घरेलू गेस का उपयोग किया जा रहा है समय रहते गाड़ी में लगी आग न बजाई जाती तो हादसा ओर भी बड़ा हो सकता था ,व गाड़ी में कोई सवारी नही बैठी थी नही तो हादसा ओर भी भयानक रूप ले लेता ,ड्राइवर में समय रहते अपनी जान बचा ली Conclusion:
Last Updated : Jul 23, 2019, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.