नीमच। इंदिरा नगर में स्थित एक रिसोर्ट में अचानक आग लग गई, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. वहां मौजूद कर्मचारियों ने आगजनी की खबर फायर ब्रिगेड की टीम को दे दी है. मौके पर पहुंचकर टीम ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कूलर बनाने का कारखाना संचालित करने वाले निलेश जैन ने बताया कि कारखाने के पास वेस्ट मटेरियल रखा हुआ था. जिसमें तापमान अधिक होने के चलते आग लग गई. यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद फायर विग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
मुरैना: खेत में लगी आग, 11 बीघा में तैयार खड़ी फसल जलकर राख
गोडाउन संचालक का कहना है कि आग के कारण कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है, जो सामग्री जली है उसमें प्लास्टिक की केन और ड्रम के साथ वेस्ट मटेरियल था.