नीमच। जिले की मनासा तहसील में कंजार्डा रोड पर खनिज विभाग की टीम को देखकर डंपर चालक गिट्टी रोड पर फेंक कर फरार हो गए. खनिज विभाग की टीम को आते देख रॉयल्टी बचाने के चक्कर में रोड पर ही ट्रॉली ऊपर उठाकर खाली करते हुए फरार हो गए. वहीं ऊपर उठी हुई ट्रॉली से बिजली के तार भी टूट गए. जिससे बिजली सप्लाई बाधित हुई. खनिज विभाग की टीम ने 12 किलोमीटर तक डंपर का पीछा किया लेकिन चालक मौका देखकर फरार हो गया.
माइनिंग इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह डामोर ने बताया की डंपर चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक-दो वाहन चालकों को टक्कर मारते हुए बचा और जंगल के रास्ते भाग खड़ा हुआ. हमारी टीम द्वारा डंपर का पीछा किया गया लेकिन जंगल के रास्ते से डंपर फरार हो गया. वहीं कंजार्डा चौकी पर इस डंपर के नम्बर की सूचना कर दी गई थी. जहां पुलिस ने नाकेबन्दी भी की थी.