ETV Bharat / state

नीमच: खनिज विभाग की टीम को देखकर गिट्टी को रोड पर खाली कर भागा डंपर चालक

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 3:18 PM IST

जिले की मनासा तहसील में कंजार्डा रोड पर खनिज विभाग टीम को आता देख डंपर चालक ने भागते हुए गिट्टी को रोड पर ही खाली कर दिया. वहीं ऊपर उठी हुई ट्रॉली से बिजली के तार भी टूट गए. जिससे बिजली सप्लाई बाधित हुई

Neemuch
गिट्टी को रोड पर खाली कर भागा डंपर चालक

नीमच। जिले की मनासा तहसील में कंजार्डा रोड पर खनिज विभाग की टीम को देखकर डंपर चालक गिट्टी रोड पर फेंक कर फरार हो गए. खनिज विभाग की टीम को आते देख रॉयल्टी बचाने के चक्कर में रोड पर ही ट्रॉली ऊपर उठाकर खाली करते हुए फरार हो गए. वहीं ऊपर उठी हुई ट्रॉली से बिजली के तार भी टूट गए. जिससे बिजली सप्लाई बाधित हुई. खनिज विभाग की टीम ने 12 किलोमीटर तक डंपर का पीछा किया लेकिन चालक मौका देखकर फरार हो गया.

Dumper with illegal ballast ran from Mineral Department team
गिट्टी को रोड पर खाली कर भागा डंपर चालक

माइनिंग इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह डामोर ने बताया की डंपर चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक-दो वाहन चालकों को टक्कर मारते हुए बचा और जंगल के रास्ते भाग खड़ा हुआ. हमारी टीम द्वारा डंपर का पीछा किया गया लेकिन जंगल के रास्ते से डंपर फरार हो गया. वहीं कंजार्डा चौकी पर इस डंपर के नम्बर की सूचना कर दी गई थी. जहां पुलिस ने नाकेबन्दी भी की थी.

नीमच। जिले की मनासा तहसील में कंजार्डा रोड पर खनिज विभाग की टीम को देखकर डंपर चालक गिट्टी रोड पर फेंक कर फरार हो गए. खनिज विभाग की टीम को आते देख रॉयल्टी बचाने के चक्कर में रोड पर ही ट्रॉली ऊपर उठाकर खाली करते हुए फरार हो गए. वहीं ऊपर उठी हुई ट्रॉली से बिजली के तार भी टूट गए. जिससे बिजली सप्लाई बाधित हुई. खनिज विभाग की टीम ने 12 किलोमीटर तक डंपर का पीछा किया लेकिन चालक मौका देखकर फरार हो गया.

Dumper with illegal ballast ran from Mineral Department team
गिट्टी को रोड पर खाली कर भागा डंपर चालक

माइनिंग इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह डामोर ने बताया की डंपर चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक-दो वाहन चालकों को टक्कर मारते हुए बचा और जंगल के रास्ते भाग खड़ा हुआ. हमारी टीम द्वारा डंपर का पीछा किया गया लेकिन जंगल के रास्ते से डंपर फरार हो गया. वहीं कंजार्डा चौकी पर इस डंपर के नम्बर की सूचना कर दी गई थी. जहां पुलिस ने नाकेबन्दी भी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.