नीमच। एमपी के कई जिलों से अक्सर भ्रूण मिलने तो मां द्वारा नवजात को छोड़ने जाने की खबरें सामने आती है. वहीं नीमच जिले से सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है. जहां एक नवजात के शव को कुत्ता नोचते हुए इधर-उधर लेकर घूमता रहा. अंत में उसे एक मकान की छत पर ले जाकर छोड़ दिया. घटनाक्रम के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
भ्रूण को मुंह में दबाकर पहुंचा कुत्ता
जानकारी के अनुसार विनोबा गंज, मूलचंद मार्ग नीमच में एक मकान की छत पर सोमवार सुबह एक कुत्ता अपने मुंह में अज्ञात नवजात भ्रूण दबाएं पहुंच गया. मकान मालिक विजयकुमार ने जब यह सब देखा तो आस पड़ोसियों को सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की सुबह मूलचंद मार्ग स्थित नल की ओर से एक नवजात भ्रूण को कुत्ता मुंह में दबा कर विजय कुमार की छत पर पहुंचा. फिर वहां देखने वालों की भीड़ एकत्रित होने लगी. इसी दौरान वहां वार्ड क्रमांक 15 की आंगनबाड़ी सहायिका विमला मेहरा पहुंची. इसके बाद मौके पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है.
यहां पढ़ें... |
शव का कराया गया पोस्टमार्टम
मामले की जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी सहायिका विमला मेहरा ने बताया कि, 'वे वार्ड में सर्वे करने के लिए पहुंची थी. जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि, इस वार्ड में एक नवजात बच्चे को मुंह में दबाकर कुत्ता लेकर आया है. जिसकी सूचना मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को दी और नवजात के शव को अस्पताल ले जाया गया है.' एडिशनल एसपी एनएच सिसोदिया ने बताया की सोमवार सुबह की घटना है. भ्रूण का शव मौके से बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है, कि कुत्ता उसे कहां से आया था. नवजात की उम्र लगभग 7 से 8 माह बताई गई है.