नीमच। दिव्यांग कल्याण के लिए जिले के मनासा में 8 साल बाद मनासा में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1000 हजार से अधिक दिव्यांगों ने हिस्सा लिया. शिविर में प्रशासन ने दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए, जिससे उन्हें किसी योजना का लाभ लेने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए.
मनासा अनुविभागिय अधिकारी मनीष कुमार जैन ने बताया के प्रमाण पत्रों के बनने से जहां एक ओर दिव्यांगों को पेंशन मिलने लगेगी, वहीं दूसरी ओर शासन की अन्य समस्त योजनाओं जैसे आरक्षण, ट्राय साईकल, मोपेड, ट्रेनों में आरक्षण, अन्य वित्तिय लाभ भी मिलने लगेगा.
इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम मनीष कुमार जैन के अलावा डॉ दिनेश प्रसाद, डॉक्टर सम्यक् गांधी, डॉक्टर किरण बंसल, डॉक्टर दिनेश बंसल, डॉक्टर आरके जोशी और ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉक्टर निरूपा झा उपस्थित रहीं.