नीमच। राज्य इस वक्त कोरोना के संकट से जूझ रहा है. नीचम के पड़ोसी जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. लिहाजा जिला प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव की पूरी तैयारी में जुटा है. इसके लिए जिले में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. शनिवार को जिला स्तरीय प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोरोना से बचाव के विषयों पर चर्चा की गई.
बैठक में कलेक्टर जितेंद्र राजे ने कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के लिए लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही हैं, जो प्रतिबंध लागू है, उन्हे 3 मई 2020 तक जारी रखा जाएगा. जिले की सीमाएं सील रहेंगी.
बैठक में एसपी मनोज कुमार राय के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. जनप्रतिनिधियों और स्थानीय विधायकों ने डोर-टू-डोर थर्मल स्क्रिनिंग का सुझाव दिया. बैठक में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने थर्मल स्कैनर खरीदे और विधायक निधि से राशि देने की बात भी कही.