नीमच। शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक अनूठा प्रयास किया है. जिसके तहत मोखमपुरा शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों को किताबें बांट रहे हैं. शिक्षकों के इस प्रयास की सभी सराहना कर रहे हैं. देश में कोराना महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल-छात्रावास बंद हैं. छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है. जिसके चलते बोर्ड परीक्षाएं भी रोक दी गई थी. हालांकि शिक्षकों को 30 जून तक स्कूल खोलने के आदेश का इंतजार है.
हालात सही हुए तो, 30 जून तक स्कूल खोले जा सकते हैं. ऐसे हालातों को देखते हुए बच्चों को घर पर ही रह कर अगले कक्षा की तैयारी कराने के लिए शिक्षकों की तरफ से कहा गया है. इस पहल में शिक्षकों का साथ ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मीनारायण, पूर्व सरपंच मदनलाल और सरपंच प्रतिनिधि कमल कुशवाह भी साथ दे रहे हैं. गांव में अगली कक्षा में आने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की जा रही हैं.