नीमच। डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र आज पहली बार नीमच दौरे पर पहुंची. जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की, इसके बाद शहर के दौरे पर निकलीं. उनके साथ एसपी मनोज कुमार राय, एएसपी राजीव कुमार मिश्रा, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला भी मौजूद रहे.
राजस्थान से सटे इलाकों का लिया जायाज
डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र सबसे पहले राजस्थान की सीमा नयागांव बॉर्डर पर पहुंची, इसके बाद कैंट थाना पहुंची, जहां उन्होंने थाना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहांं मौजूद पुलिसकर्मियों से चर्चा की. इसके बाद वो शहर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड की स्थिति देखने के लिए रवाना हो गईं.
लॉकडाउन की व्यवस्था को लेकर की चर्चा
बता दें कि डीआईजी रुचिवर्धन नीमच में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों का जायजा लेने पहुंचीं थी. वहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों के बचाव को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर लॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका को लेकर बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने संकट की घड़ी में तत्परता से कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों और सुरक्षा समिति के सदस्य एवं एनसीसी के जवानों की कार्यशैली की तारीफ की.
पुलिसकर्मियों को बचाव की दी सलाह
डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक तीनों ओर से राजस्थान सीमा से घिरे नीमच में लॉकडाउन का कड़ा पालन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने 50 से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को विशेष एहतियात बरतने को कहा है और नीमच की जनता से अपील की हैं कि घरों में रहकर पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें.