ETV Bharat / state

Deadbody In Well : कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, समाज के लोगों का प्रदर्शन - परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नीमच जिले के पालरी के समीप एक कुएं में युवक का शव मिला है. परिजनों ने शराब पिलाकर हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित परिजनों के साथ समाज के कई लोगों ने अपनी मांग को लेकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. (Dead body of young man found in well) (Relatives said accused of murder) (Demonstration of people of society)

Demonstration of people of society
कुएं में मिला युवक का शव हत्या का आरोप
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:11 PM IST

नीमच। नीमच जिले की जावद तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम बांगरेड में युवक को मारकर कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है. परिजनों ने बताया के मंगलवार रात कुकड़ेश्वर थाना के अंतर्गत गांव पालरी के समीप बांगरेड खेडा के रहने वाले लक्ष्मण पिता देवा बंजारा को अन्य साथियों द्वारा खेत पर ले जाकर साथ में बैठकर शराब पिलाई. इसी दौरान साथियों के बीच कुछ कहासुनी में साथियों ने मिलकर लक्ष्मण सिंह की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया.

Demonstration of people of society
कुएं में मिला युवक का शव हत्या का आरोप

अंतिम संस्कार नहीं करने की चेतावनी : मंगलवार देर रात सूचना पर कुकड़ेश्वर पुलिस व मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को लोगों की मदद से कुएं से बाहर निकाला. शव को मनासा शासकीय अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. बुधवार को सुबह मृतक के परिजनों ने लाश का पोस्टमार्टम करने व लेने से इनकार करते हुए हंगामा कर दिया. लोगों ने पुलिस प्रशासन से कहा जब तक हत्यारों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक हम शव लेकर यहां से नहीं जाएंगे और ना ही अंतिम संस्कार करेंगे.

Demonstration of people of society
कुएं में मिला युवक का शव हत्या का आरोप

Helpless Father : खरगोन की हर लड़की की किस्मत 'लक्ष्मी' जैसी नहीं होती, बेटी के विवाह के लिए पिता ने मकान रखा गिरवी

पुलिस ने दी समझाइश : इस दौरान बड़ी संख्या में अस्पताल के सामने बंजारा समाज के लोगों ने इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद कुकडेश्वर थाना प्रभारी संदीप तोमर व मनासा थाना प्रभारी के एल डाँगी मौके पर पहुंचे व परिजनो को समझाइश दी. मनासा थाना पुलिस ने कुछ नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. (Dead body of young man found in well) (Relatives said accused of murder) (Demonstration of people of society)

नीमच। नीमच जिले की जावद तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम बांगरेड में युवक को मारकर कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है. परिजनों ने बताया के मंगलवार रात कुकड़ेश्वर थाना के अंतर्गत गांव पालरी के समीप बांगरेड खेडा के रहने वाले लक्ष्मण पिता देवा बंजारा को अन्य साथियों द्वारा खेत पर ले जाकर साथ में बैठकर शराब पिलाई. इसी दौरान साथियों के बीच कुछ कहासुनी में साथियों ने मिलकर लक्ष्मण सिंह की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया.

Demonstration of people of society
कुएं में मिला युवक का शव हत्या का आरोप

अंतिम संस्कार नहीं करने की चेतावनी : मंगलवार देर रात सूचना पर कुकड़ेश्वर पुलिस व मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को लोगों की मदद से कुएं से बाहर निकाला. शव को मनासा शासकीय अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. बुधवार को सुबह मृतक के परिजनों ने लाश का पोस्टमार्टम करने व लेने से इनकार करते हुए हंगामा कर दिया. लोगों ने पुलिस प्रशासन से कहा जब तक हत्यारों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक हम शव लेकर यहां से नहीं जाएंगे और ना ही अंतिम संस्कार करेंगे.

Demonstration of people of society
कुएं में मिला युवक का शव हत्या का आरोप

Helpless Father : खरगोन की हर लड़की की किस्मत 'लक्ष्मी' जैसी नहीं होती, बेटी के विवाह के लिए पिता ने मकान रखा गिरवी

पुलिस ने दी समझाइश : इस दौरान बड़ी संख्या में अस्पताल के सामने बंजारा समाज के लोगों ने इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद कुकडेश्वर थाना प्रभारी संदीप तोमर व मनासा थाना प्रभारी के एल डाँगी मौके पर पहुंचे व परिजनो को समझाइश दी. मनासा थाना पुलिस ने कुछ नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. (Dead body of young man found in well) (Relatives said accused of murder) (Demonstration of people of society)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.