नीमच। जिले के मनासा में सुबह नीमच-मनासा रोड पर वन विभाग कार्यालय के पास झाड़ियों में एक बुजुर्ग का शव मिला. जिसकी सूचना मनासा थाने पर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस बुजुर्ग की फोटो जिले के व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर वायरल की है, ताकि उसकी पहचान की जा सके.
मनासा थाना प्रभारी कन्हैया लाल डांगी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में अभी तक उक्त युवक की कोई पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के द्वारा अपनी कार्यवाही की जा रही है एवं मृतक के परिजनों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जैसे ही परिजनों की सूचना मिलती है तो शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.