नीमच। बाइक पर कभी हेलमेट पहन कर, तो कभी बिना हेलमेट के, कभी हाथ छोड़कर तो कभी पीछे मुड़कर बैठता, कभी स्टंट करते मोबाइल भी चलाता हुआ दिखाई दे रहा है, यह शख्स सरेआम ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. इस दौरान बाइक सवार शख्स अलग- अलग अंदाज में पोज ओर स्माइल भी देता रहा. जगह-जगह पुलिस प्रशासन भी गैरमौजूद रही है. मामला नीमच के सबसे अहम रोड का है, जहां शहर के मुख्य मार्ग जिस पर पुलिस व प्रशासन के तमाम बड़े ऑफिस हैं.
बाइक स्टंट के इस घटनाक्रम ने नीमच पुलिस के उन तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है, जिनमें वे मुस्तैद होने की बात करते हैं. वे सभी चैकिंग प्वाइंट जो शहर में असामाजिक तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए लगाये जाते है, इस स्टंट ने उन दावों को बौना साबित कर दिया है. इस मार्ग पर एक युवक बाइक पर करीब 15 से 20 मिनट तक स्टंट करते हुए दिखाई दिया. ट्रैफिक नियम की सरेआम धज्जियां उड़ाते युवक को कोई रोकने-टोकने वाला पुलिसकर्मी नहीं था.
युवक खुद के साथ आते-जाते लोगों की जान को भी जोखिम में डाल रहा था. परिवहन विभाग की साइट पर बाइक एमपी-43-डीआर-4499 पल्सर का रजिस्ट्रेशन जितेंद्र धनोतिया जावरा के नाम से है. बाइक का बीमा अक्टूबर 2015 में खत्म हो चुका. इसके बावजूद बाइक सवार ने जावद फंटे से स्टंट शुरू किया और डूंगलावदा, कनावटी, पुलिस लाइन, कलेक्टोरेट, शोरूम चौराहा, कंट्रोल रूम, एसपी ऑफिस, फव्वारा चौक होकर महू रोड से जावरा रूट के लिए निकला.
इस मामले पर जिम्मेदार कार्रवाई की बात करते हुए युवक पर 4500 रुपये का जुर्माना व नोटिस भेजे जाने की बात कर रहे हैं. इसके साथ ही ऐसा करने वाले लोगों पर अभियान चला कर कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं. यातायात प्रभारी का कहना है इस तरह खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर जो वैधानिक कार्रवाई की जाती है वो कार्रवाई की जाएगी.