ETV Bharat / state

नीमच: बंदूक की नोक पर लूट, 208 क्विंटल सोयाबीन से भरे ट्रक को लेकर फरार हुए बदमाश - बंदूक की नोक पर लूट

नीमच में बंदूक की नोक पर आरोपी सोयाबीन से भरे ट्रक को लेकर फरार हो गए थे, जिसका अब तक पता नहीं चल सका है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

neemuch police station
बंदूक की नोक पर लूट
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:25 PM IST

नीमच। 19 अक्‍टूबर की देर रात लाखों की सोयाबीन से भरा ट्रक को लूटने का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक एमएस सालवेक्‍स फैक्‍ट्री के पास चार अज्ञात बदमाशों ने सोयाबीन से भरे ट्रक को रोका और बंदूक की नोक पर ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को पिस्‍टल के दम पर नीचे उतार दिया. और आरोपी फरार हो गए. इस मामले में सुबह पुलिस ने खाली ट्रक बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक फरियादी राधेश्‍याम पाटीदार ने सिटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि एक ट्रक अंबीका जैन कॉलोनी मंदसौर से सोयाबीन लेकर एमएस सालवेक्‍स फैक्‍ट्री में खाली करने के लिए निकाला था. वह फैक्‍ट्री पहुंचने ही वाला था कि अज्ञात चार बदमाशों ने जमुनियाखर्द के पास ट्रक रोका, और ट्रक चालक फत्‍तूबा और उसके बेटे असलम को पिस्टल की दम से नीचे उतारा, जिसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- IPL मैच पर सट्टा लगाते सट्टेबाज गिरफ्तार, लेपटाॅप,मोबाईल और कैश जब्त

पुलिस ने सुबह खाली ट्रक भाटखेड़ा और जमुनियाखुर्द के बीच से बरामद किया है. आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. सिटी पुलिस ने बताया कि आरोपियों की सरगर्मी से तालश की जा रही हैं. ट्रक में 208 क्विंटल सोयाबीन थी, जिसकी कीमत करीब 08 लाख 32 हजार रुपए बताई जा रही है.

नीमच। 19 अक्‍टूबर की देर रात लाखों की सोयाबीन से भरा ट्रक को लूटने का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक एमएस सालवेक्‍स फैक्‍ट्री के पास चार अज्ञात बदमाशों ने सोयाबीन से भरे ट्रक को रोका और बंदूक की नोक पर ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को पिस्‍टल के दम पर नीचे उतार दिया. और आरोपी फरार हो गए. इस मामले में सुबह पुलिस ने खाली ट्रक बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक फरियादी राधेश्‍याम पाटीदार ने सिटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि एक ट्रक अंबीका जैन कॉलोनी मंदसौर से सोयाबीन लेकर एमएस सालवेक्‍स फैक्‍ट्री में खाली करने के लिए निकाला था. वह फैक्‍ट्री पहुंचने ही वाला था कि अज्ञात चार बदमाशों ने जमुनियाखर्द के पास ट्रक रोका, और ट्रक चालक फत्‍तूबा और उसके बेटे असलम को पिस्टल की दम से नीचे उतारा, जिसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- IPL मैच पर सट्टा लगाते सट्टेबाज गिरफ्तार, लेपटाॅप,मोबाईल और कैश जब्त

पुलिस ने सुबह खाली ट्रक भाटखेड़ा और जमुनियाखुर्द के बीच से बरामद किया है. आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. सिटी पुलिस ने बताया कि आरोपियों की सरगर्मी से तालश की जा रही हैं. ट्रक में 208 क्विंटल सोयाबीन थी, जिसकी कीमत करीब 08 लाख 32 हजार रुपए बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.