नीमच। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के गृह नगर कुकड़ेश्वर के हालात इन दिनों कोरोना की वजह से बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले 1 महीने में कोरोना की वजह से कई मौतें हो चुकी हैं. जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बन गया है. वहीं सोशल मीडिया पर क्वारेंटाइन सेंटर के कुछ वीडियो वायरल होने के बाद संक्रमित व्यक्ति कोविड सेंटर नहीं जाना चाहते, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल है. वहीं संक्रमित व्यक्ति अपने ही घर में क्वारेंटाइन होना चाहता है.
इन हालातों को देखते हुए कुकड़ेश्वर में अर्जेंट बैठक बुलाई गई. बैठक में पहुंचे नीमच एसपी, नीमच कलेक्टर व थाना प्रभारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के भतीजे उज्जवल पटवा ने कलेक्टर जीतेंद्र राजे से कहा कि लोग कोरोना की वजह से हो रही मौतों से डरे हुए हैं, जिसके चलते माहौल बिगड़ा हुआ है.
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कुकड़ेश्वर में ही कोविड केयर सेंटर बनाया जाए ताकि लोगों को भरोसा रहे.