ETV Bharat / state

कोरोना ने दी नीमच में दस्तक, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट - नीमच न्यूज

कोरोना की दस्तक के बाद से नीमच प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. जिले को पूरी तरह बन्द किया गया है.

Corona gave a knock in Neemuch administration completely alert, city completely closed
कोरोना ने दी नीमच में दस्तक प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, नगर पूरी तरह बन्द
author img

By

Published : May 7, 2020, 11:02 PM IST

नीमच। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे जिले को लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं जिले के मनासा, रामपुरा, कुकड़ेश्वर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इस बंद का असर देखा गया. पिछले 2 दिन से सिर्फ मेडिकल और दूध के अलावा किसी भी व्यवसाय को खोलने की अनुमति नहीं है.

Vegetable Market Market Manasa
सब्जी मण्डी मार्केट मनासा

पुलिस शक्ति दिखाते हुए मनासा के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. वहीं नीमच जिले से आने वाले मुख्य सड़क मार्ग को अल्हेड चौराहे पर बंद कर रखा है. आने जाने वाले सभी बाहरी व्यक्तियों की स्कैनिंग और जांच की जा रही है.

Main Bus Stand Manasa City
मेन बस स्टैंड मनासा सिटी

नीमच। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे जिले को लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं जिले के मनासा, रामपुरा, कुकड़ेश्वर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इस बंद का असर देखा गया. पिछले 2 दिन से सिर्फ मेडिकल और दूध के अलावा किसी भी व्यवसाय को खोलने की अनुमति नहीं है.

Vegetable Market Market Manasa
सब्जी मण्डी मार्केट मनासा

पुलिस शक्ति दिखाते हुए मनासा के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. वहीं नीमच जिले से आने वाले मुख्य सड़क मार्ग को अल्हेड चौराहे पर बंद कर रखा है. आने जाने वाले सभी बाहरी व्यक्तियों की स्कैनिंग और जांच की जा रही है.

Main Bus Stand Manasa City
मेन बस स्टैंड मनासा सिटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.