नीमच। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे जिले को लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं जिले के मनासा, रामपुरा, कुकड़ेश्वर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इस बंद का असर देखा गया. पिछले 2 दिन से सिर्फ मेडिकल और दूध के अलावा किसी भी व्यवसाय को खोलने की अनुमति नहीं है.
![Vegetable Market Market Manasa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-nee-03-do-din-ka-lockdown-mpc10094_07052020212216_0705f_1588866736_1105.jpeg)
पुलिस शक्ति दिखाते हुए मनासा के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. वहीं नीमच जिले से आने वाले मुख्य सड़क मार्ग को अल्हेड चौराहे पर बंद कर रखा है. आने जाने वाले सभी बाहरी व्यक्तियों की स्कैनिंग और जांच की जा रही है.
![Main Bus Stand Manasa City](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-nee-03-do-din-ka-lockdown-mpc10094_07052020212216_0705f_1588866736_359.jpg)