ETV Bharat / state

कोरोना ब्लास्ट: इस महीने ढाई गुना ज्यादा मरीज मिले, 32 घंटे का लॉक डाउन

नीमच जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है. पिछले साल के मुकाबले कोरोना के ज्यादा मरीज सामने आए हैं. पिछले साल एक अप्रैल को यहां शून्य मरीज थे, इस बार एक अप्रैल को 64 मरीज सामने आए.

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 12:06 PM IST

corona blast in neemuch
नीमच में कोरोना ब्लास्ट

नीमच। जिले में इस साल का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट दोअप्रैल शुक्रवार को सामने आया है. यहां एक साथ 37 कोरोना संक्रमित मिले हैं। दो दिन में 64 पॉजिटव आए हैं. मार्च के 31 दिन में जिले में 249 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जो फरवरी में मिले 100 पॉजिटिव मरीजों से ढाई गुना है. बताया जा रहा है कि इस साल 15-20 अप्रैल तक इसका peak आने की संभावना है. चिंताजनक यह भी है कि हर उम्र के व्यक्ति संक्रमित मिल रहे हैं. इनमें 80% शहरी और 20% ग्रामीण क्षेत्र से हैं. शहर विकास नगर मनासा में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा हैं.

पिछले साल एक अप्रैल को शून्य, अब 64 मरीज

पिछले साल जब कोरोना आया था तब एक अप्रैल को नीमच में कोई पॉजिटिव सामने नहीं आया था। यह स्थिति 31 मार्च और 1 अप्रैल को थी। लेकिन इस बार 31 मार्च को 249 और एक अप्रैल को 27 कोरोना पॉजिटिव दो अप्रैल को 37 संक्रमित आए हैं। वैसे इस बार अप्रैल के साथ साल की शुरुआत के साथ ही सबसे ज्यादा पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद शुक्रवार को एक साथ इतने अधिक पॉजिटिव आए हैं.

चिकित्सा विभाग अलर्ट, प्रशासन भी सख्त

जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. जिले में अब शनिवार रात से सोमवार सुबह तक संपूर्ण लाकडाउन रहेगा.
कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते अब टेस्टिंग भी बढ़ा दी है. जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन को लेकर भी सख्ती शुरू कर दी गई है. नाइट कर्फ्यू भी शहर में अब रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा. बाजार रात 10 बजे बंद होगा. जहां भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होगी वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी.

MP में मिले रिकॉर्ड 2777 कोरोना मरीज, कई शहरों में लॉकडाउन भी बेअसर

दो दिन में मिले 64 कोरोना संक्रमित

अप्रैल के पहले दिन ही गुरुवार को 27 नए मरीज मिले. दूसरे दिन दो अप्रैल को 37 संक्रमित मिले. सात दिन में संक्रमण की रफ्तार 70 फीसदी हो गई. रिकवरी रेट 64 फीसदी है. हर दिन औसतन 300 सैंपलिंग के आदेश हैं. लेकिन सात दिन में औसतन 140 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. 27 मार्च से दो अप्रैल तक स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 950 सैंपल लेकर लैब में भेजे. इनमें से 110 से ज्यादा पॉजिटिव निकले. 55 मरीज डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे. एक्टिव केस 155 हो गए हैं.

नीमच। जिले में इस साल का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट दोअप्रैल शुक्रवार को सामने आया है. यहां एक साथ 37 कोरोना संक्रमित मिले हैं। दो दिन में 64 पॉजिटव आए हैं. मार्च के 31 दिन में जिले में 249 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जो फरवरी में मिले 100 पॉजिटिव मरीजों से ढाई गुना है. बताया जा रहा है कि इस साल 15-20 अप्रैल तक इसका peak आने की संभावना है. चिंताजनक यह भी है कि हर उम्र के व्यक्ति संक्रमित मिल रहे हैं. इनमें 80% शहरी और 20% ग्रामीण क्षेत्र से हैं. शहर विकास नगर मनासा में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा हैं.

पिछले साल एक अप्रैल को शून्य, अब 64 मरीज

पिछले साल जब कोरोना आया था तब एक अप्रैल को नीमच में कोई पॉजिटिव सामने नहीं आया था। यह स्थिति 31 मार्च और 1 अप्रैल को थी। लेकिन इस बार 31 मार्च को 249 और एक अप्रैल को 27 कोरोना पॉजिटिव दो अप्रैल को 37 संक्रमित आए हैं। वैसे इस बार अप्रैल के साथ साल की शुरुआत के साथ ही सबसे ज्यादा पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद शुक्रवार को एक साथ इतने अधिक पॉजिटिव आए हैं.

चिकित्सा विभाग अलर्ट, प्रशासन भी सख्त

जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. जिले में अब शनिवार रात से सोमवार सुबह तक संपूर्ण लाकडाउन रहेगा.
कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते अब टेस्टिंग भी बढ़ा दी है. जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन को लेकर भी सख्ती शुरू कर दी गई है. नाइट कर्फ्यू भी शहर में अब रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा. बाजार रात 10 बजे बंद होगा. जहां भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होगी वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी.

MP में मिले रिकॉर्ड 2777 कोरोना मरीज, कई शहरों में लॉकडाउन भी बेअसर

दो दिन में मिले 64 कोरोना संक्रमित

अप्रैल के पहले दिन ही गुरुवार को 27 नए मरीज मिले. दूसरे दिन दो अप्रैल को 37 संक्रमित मिले. सात दिन में संक्रमण की रफ्तार 70 फीसदी हो गई. रिकवरी रेट 64 फीसदी है. हर दिन औसतन 300 सैंपलिंग के आदेश हैं. लेकिन सात दिन में औसतन 140 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. 27 मार्च से दो अप्रैल तक स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 950 सैंपल लेकर लैब में भेजे. इनमें से 110 से ज्यादा पॉजिटिव निकले. 55 मरीज डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे. एक्टिव केस 155 हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.