नीमच। जिले की मनासा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक माधव मारू ने कांग्रेस और पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया है. माधव मारू नीमच में सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली में पहुंचे थे, जहां कलेक्ट्रेट के घेराव के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए वह भूल गए की वह क्या कह रहे हैं और कांग्रेस को घेरते-घेरते पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिए.
विधायक माधव मारू कलक्ट्रेट के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसानों के मुद्दे पर बात कर रहे थे तभी वह कह गए कि किसान कांग्रेसियों को पकड़े और उनसे कर्ज माफी का पैसा भरवाए यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनमें जूते लगाएं. विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेसी थाने चला रहे हैं, सुबह से शाम तक कांग्रेसी थानों में बैठे रहते हैं और पुलिस के हिस्से का भी पैसा खा रहे हैं.
बता दें पहले भी विधायक माधव मारू अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. हालांकि नीमच में दिए बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि जूते मारने का आशय कांग्रेसियों को मजबूर करन से था, कि वे अपने नेताओं पर किसानों की कर्जमाफी का दबाव बनाए.