ETV Bharat / state

नीमच: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 12 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

नीमच में रविवार को तीन अलग लैब से 277 लोगों की रिपोर्ट आई. जिसमें से 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.

277 people reported from three different labs, 12 reported positive.
तीन अलग लैब से 277 लोगों की रिपोर्ट में 12 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 12:52 PM IST

नीमच। जिले में हर दिन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. वहीं 27 सितंबर को 3 अलग-अलग लैब से कुल 277 रिपोर्ट मिली है. जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. इन नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1954 हो गई है.

बता दें एक की रिपोर्ट जिले से बाहर की है, 2 बड़ावदा सिंगोली, 1 मेहनोत नगर, 1 जीरन, 1 मानक चौक जावद, 1 अम्बेडकर कॉलोनी मनासा, 1 वार्ड 21 नीमच, 1 इंदिरा नगर, 1 नीमच सिटी, 1 वार्ड 2 रामपुरा, 1 वार्ड 10 रामपुरा, जिले से बाहर 1 रामगंज मंडी की रिपोर्ट शामिल है.

रविवार को 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं 317 लोगों की रिपोर्ट आना बाकि है. जिले में अबतक कुल 31688 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 159 सैपल रिजेक्ट हुए हैं, नीमच में अभी तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से 3 लोगों की मौत जिले के बाहर हुई है.

जिले में अब तक 680 कन्टेन्मेंट एरिए मुक्त हो चुके हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 18 नए कंटेन्मेंट एरिया बनाए गए हैं. इसी के साथ एक्टिव कन्टेन्मेंट एरिया की संख्या 289 है. एक्टिव केस की संख्या 344 हो गई है और 1576 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.

नीमच। जिले में हर दिन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. वहीं 27 सितंबर को 3 अलग-अलग लैब से कुल 277 रिपोर्ट मिली है. जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. इन नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1954 हो गई है.

बता दें एक की रिपोर्ट जिले से बाहर की है, 2 बड़ावदा सिंगोली, 1 मेहनोत नगर, 1 जीरन, 1 मानक चौक जावद, 1 अम्बेडकर कॉलोनी मनासा, 1 वार्ड 21 नीमच, 1 इंदिरा नगर, 1 नीमच सिटी, 1 वार्ड 2 रामपुरा, 1 वार्ड 10 रामपुरा, जिले से बाहर 1 रामगंज मंडी की रिपोर्ट शामिल है.

रविवार को 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं 317 लोगों की रिपोर्ट आना बाकि है. जिले में अबतक कुल 31688 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 159 सैपल रिजेक्ट हुए हैं, नीमच में अभी तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से 3 लोगों की मौत जिले के बाहर हुई है.

जिले में अब तक 680 कन्टेन्मेंट एरिए मुक्त हो चुके हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 18 नए कंटेन्मेंट एरिया बनाए गए हैं. इसी के साथ एक्टिव कन्टेन्मेंट एरिया की संख्या 289 है. एक्टिव केस की संख्या 344 हो गई है और 1576 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.