नीमच। कृषि कानून और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को जिलेभर में पदयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में शहर के फोर जीरो चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस ने कृषि कानून व बढ़ती महंगाई के विरोध में मनासा में पदयात्रा निकाली. प्रदेश के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा का पदयात्रा व बाजार में कई जगह स्वागत किया गया. ढोल धमाकों के साथ पद यात्रा निकाली गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी कुलदीप इंदोरा और प्रदेश सचिव उमराव सिंह गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला
पदयात्रा अन्नापूर्णा मंदिर से दोपहर को निकली. पदयात्रा नगर के मुख्य बाजार में होती हुई रामपुरा नाका, हाड़ी पिपलिया, घोटा पिपलिया होते हुए कुकड़ेश्वर पहुंच समाप्त हुई. मुख्य बाजार में स्थित बद्रीविशाल मंदिर पर पद यात्रा को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी कुलदीप इंदोर एवं पार्टी के प्रदेश सचिव उमराव सिंह गुर्जर ने संबोधित किया. नगर में अलग-अलग गुटों में बंटी कांग्रेस पदयात्रा में एक नजर आई. सब्जी मंडी चौराहे पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा शशि रामप्रसाद कसेरा ने कुलदीप इंदोरा, उमरावसिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा का साफा पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड, कांग्रेस महामंत्री मंगेश संघई, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर पालीवाल, शिखरचंद जैन, ललित मूंदड़ा, रामप्रसाद कसेरा सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.