नीमच। भारत में सम्पूर्ण लॉकडाउन के 47 दिन बाद भी जावद में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जो स्थानीय प्रशासन के लिए सिर दर्द बन चुकी है. हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आदेश पर जावद एसडीएम दीपक चौहान को निलंबित कर दिया गया था. अब जिले के सीएमएचओ को प्रभार बदल दिया गया और ये प्रभार एनएल मालवीय को दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ा तो राज्य शासन के अनुमोदन के बाद जिला प्रशासन ने प्रभारी सीएमएचओ को बदल दिया है. अब जिले के सीएमएचओ का प्रभार डॉ मालवीय को सौंपा गया है, हालांकि इस बदलाव का आधार प्रशासकीय कार्य सुविधा को बताया गया है.
जिले में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिले में कोरोना का संक्रमण अब 208 लोगों तक जा पहुंचा है. वर्तमान में जिले के सीएमएचओ डॉ एसएस बघेल चिकित्सा अवकाश पर है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पूर्व में सीएमएचओ डॉ बघेल का प्रभार नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता भारती को सौंपा गया था.
कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने राज्य शासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के अनुमोदन से जिले के सीएमएचओ को जिम्मेदारी में परिवर्तन किया है. उन्होंने सीएमएचओ की जिम्मेदारी से डॉ भारती को मुक्त कर दिया है. अब जिले के सीएमएचओ का प्रभार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एनएल मालवीय को सौंपा गया है. जिले में यह बदलाव कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण किया गया है.