नीमच। जिले में मनासा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर चोरी-छुपे शादी करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वर्तमान में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए पुलिस सख्ती बरत रही है, साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है.
मनासा पुलिस ने मालखेड़ा गांव में चोरी-छिपे शादी करने वालों की जानकारी मिलते ही उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, साथ ही एक आरोपी जगदीश बंजारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रात में करीब 12 बजे लॉकडाउन का उल्लघंन कर शादी का आयोजन किया जा रहा था, सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपी जगदीश बंजारा को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.