ETV Bharat / state

नीलगाय से टकराने के बाद पलटी कार में लगी आग, बाल-बाल बची सवारों की जान - Nilgai

नीमच के गांव महागढ़ में एक नीलगाय के कार से टकराने से कार पलट गई. इस दौरान कार में आग लग गई, जिससे कार पूरी तरह जल गई.

car overturned by hit of blue cow
नीलगाय के टकराने से कार पलटी
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 1:33 PM IST

नीमच। मनासा से 10 किलोमीटर दूर महागढ़ गांव में अलसुबह एक नीलगाय कार से टकरा गई, जिससे कार पलटते हुए लगभग 40 फीट दूर पहुंच गई और कार में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से जल गई. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

नीलगाय के टकराने से कार पलटी

ये कार कृष्ण गोपाल पलोड़ की बताई जा रही है. हादसे के वक्त कार में मंदसौर के अकील शेख मौजूद थे, जिन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है.

नीमच। मनासा से 10 किलोमीटर दूर महागढ़ गांव में अलसुबह एक नीलगाय कार से टकरा गई, जिससे कार पलटते हुए लगभग 40 फीट दूर पहुंच गई और कार में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से जल गई. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

नीलगाय के टकराने से कार पलटी

ये कार कृष्ण गोपाल पलोड़ की बताई जा रही है. हादसे के वक्त कार में मंदसौर के अकील शेख मौजूद थे, जिन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Intro:नील गाय के टकराने से कार ने खाई पलटी ,आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाकBody:महागढ़:- मनासा तहसील से 10 की.मि. की दूरी पर ग्राम महागढ़ सुबह 5 बजे नीलगाय के टकराने से हुआ हादसा । नीलगाय टकराने से गाड़ी ने तीन पलटी खाई ओर करीब 40 फिट दूर जाकर गाड़ी में आग लग गई जिससे गाड़ी पूरी तरह जल के खाख हो गई ओर एक मोबाइल भी जल गया है । हादसे में कोई जनहानी नही हुई है गाड़ी नंबर MP44 CA4393 कृष्णगोपाल पलोड़ पता:- बडा बघेला मनासा के नाम पर रजिस्टर्ड है। सफर के दौरान गाड़ी में कोई अकील शेख मंदसौर के बताए जा रहे है।Conclusion:
Last Updated : Dec 30, 2019, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.