नीमच। जिले में लगातार कंटेनमेंट क्षेत्रों से कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी हैं, जिससे कंटेनमेंट एरिया से कोई बाहर ना निकले और सुरक्षित क्षेत्रों में प्रवेश न कर सकें. इसके लिए सख्ती बढ़ा दी गई है, सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, साथ ही ड्रोन से भी कड़ी निगरानी की जा रही है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर जीतेंद्र सिंह राजे और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में कंटेनमेंट एरिया घंटाघर, नया बाजार, टीचर्स कॉलोनी, ग्वालटोली, जमुनियाकला, मेहनोत नगर आदि कंटेनमेंट क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.
साथ ही कंट्रोल रूम से ही पुलिस अधिकारी साउंड सिस्टम के माध्यम से लोगों को अपने घरों में ही रहने की समझाइश दे रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है और उन्हें क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है.
बता दें, पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4595 तक पहुंच चुकी है. वहीं पूरे देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 85,995 हो गई है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया में कड़ी निगरानी रखनी शुरु कर दी है.