नीमच। जिले में कुंवारों के देवता 'बिल्लम बावजी' की बहुत मान्यता है. नीमच के जावद नगर में 'बिल्लम बावजी' का मंदिर है. मान्यता है कि बिल्लम बावजी के दर्शन करने से कुंवारों का घर बस जाता है.
बिल्लम बावजी की प्रतिमा को रंगपंचमी के दिन स्थापित किया जाता है, जो रंग तेरस तक रहती है. इस दौरान उनके दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. मान्यता है कि बिल्लम बावजी के दर्शन करने से कुंवारों की शादी हो जाती है, इसलिए हर साल कुंवारों के परिजन उन्हें बावजी के दर्शन कराने यहां लेकर आते हैं. यह परंपरा करीब 25 सालों से चली आ रही है.
बेटे की शादी की मन्नत पूरी होने पर बावजी के दर्शन करने पहुंचे एक पिता ने बताया कि मनोकामना मांगने के महज एक महीने के अंदर ही उनके घर में शहनाई बज गई थी. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की शादी धूमधाम से हो गई. उनका कहना है कि इसलिए दूर-दूर से लोग उन्हें धोक देने के लिए आते हैं.