नीमच। जिले के मनासा नगर परिषद् ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 228 मकान दिए थे, जिनका काम पूरा हो गया है फिर भी किश्तें अभी तक हितग्राहियों को नहीं मिली हैं. जिसके चलते सभी हितग्राहियों ने नगर परिषद् का घेराव करते हुए नारेबाजी की. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे में पैसे हितग्राहियों के खातों में नहीं आए, तो आमरण अनशन होगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने नगर परिषद् का किया घेराव
नीमच जिले के मनासा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने नगर परिषद् का घेराव किया. साथ ही 48 घंटे के अंदर हितग्राहियों के खाते में किश्त के पैसे नहीं आने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने किया नगर परिषद् का घेराव
नीमच। जिले के मनासा नगर परिषद् ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 228 मकान दिए थे, जिनका काम पूरा हो गया है फिर भी किश्तें अभी तक हितग्राहियों को नहीं मिली हैं. जिसके चलते सभी हितग्राहियों ने नगर परिषद् का घेराव करते हुए नारेबाजी की. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे में पैसे हितग्राहियों के खातों में नहीं आए, तो आमरण अनशन होगा.
Intro:कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में हितग्रहियों द्वारा नगर परिषद का घेराव किया गया Body:कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में हितग्रहियों द्वारा नगर परिषद का घेराव किया गया
मौके पर कोई भी नगर परिषद के जवाबदार अधिकारी मौजूद नही
48 घंटे के अंदर के हितग्राहियों खाते में पैसे नहीं आने पर कांग्रेस करेगी आमरण अनशन
मनासा नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवास के 228 मकान दिए गए थे जिनका काम कही पूरा हो गया है फिर भी किस्तें अभी तक हितग्राहियों को नही मिली है जिसके चलते सुबह 12 बजे सभी हितग्रहियों ने नगर पालिका का घेराव किया व नारेबाजी करते हुए 48 घण्टो में पैसे अगर हितग्राही के खातों में नही आये तो आमरन अनशन होगा वही हितग्रहियों ने आरोप लगाते हुए कहा के वार्ड नम्बर 1 से लेकर 15 तक के वार्ड पार्षद हितग्राहियों से 5 से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग करते है पैसे डलवाने के लिए
कही न कही नगर परिषद द्वारा जानबूझकर हमें आवास योजना के लिए लाभ प्रदान करने के नाम पर हमें मानसिक तथा आर्थिक रूप से परेशान एव प्रताड़ित किया गया है |इसके विपरीत विभिन्न वार्ड प्रभारियों द्वारा आवास योजना का लाभ पर हम से भारी भृष्टाचार किया गया-हमारे द्वारा नगर परिषद मनासा में सम्पर्क करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा हमें गलत जानकारी देकर भ्रंमिक किया जाता है ओर भगा दिया जाता है
बाइट-दिनेश राठौर कांग्रेस कार्यकर्ता
बाइट-निशा बाई-हितग्राही
बाइट-रेखा बाई -हितग्राहीConclusion:
मौके पर कोई भी नगर परिषद के जवाबदार अधिकारी मौजूद नही
48 घंटे के अंदर के हितग्राहियों खाते में पैसे नहीं आने पर कांग्रेस करेगी आमरण अनशन
मनासा नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवास के 228 मकान दिए गए थे जिनका काम कही पूरा हो गया है फिर भी किस्तें अभी तक हितग्राहियों को नही मिली है जिसके चलते सुबह 12 बजे सभी हितग्रहियों ने नगर पालिका का घेराव किया व नारेबाजी करते हुए 48 घण्टो में पैसे अगर हितग्राही के खातों में नही आये तो आमरन अनशन होगा वही हितग्रहियों ने आरोप लगाते हुए कहा के वार्ड नम्बर 1 से लेकर 15 तक के वार्ड पार्षद हितग्राहियों से 5 से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग करते है पैसे डलवाने के लिए
कही न कही नगर परिषद द्वारा जानबूझकर हमें आवास योजना के लिए लाभ प्रदान करने के नाम पर हमें मानसिक तथा आर्थिक रूप से परेशान एव प्रताड़ित किया गया है |इसके विपरीत विभिन्न वार्ड प्रभारियों द्वारा आवास योजना का लाभ पर हम से भारी भृष्टाचार किया गया-हमारे द्वारा नगर परिषद मनासा में सम्पर्क करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा हमें गलत जानकारी देकर भ्रंमिक किया जाता है ओर भगा दिया जाता है
बाइट-दिनेश राठौर कांग्रेस कार्यकर्ता
बाइट-निशा बाई-हितग्राही
बाइट-रेखा बाई -हितग्राहीConclusion:
Last Updated : Oct 17, 2019, 1:24 PM IST