नीमच। जिले की मनासा तहसील के गांव अरनिया चंद्रावत की रहने वाली गर्भवती महिला ममता को गुरुवार को डिलीवरी के लिए लाया गया था. डिलीवरी के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद महिला को नीमच के शासकीय अस्पताल रैफर कर दिया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
- नर्सों पर लापरवाही का आरोप
जानकारी के मुताबिक नवजात बच्चे का वजन 4 किलो से भी ज्यादा था. हालांकि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है. वहीं महिला की मौत के बाद शुक्रवार को परिजन और समाजजनों ने नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
प्रसूता ने ट्रैक्टर में जुड़वा बच्चियों को दिया जन्म, प्रसव के दौरान महिला की हुई मौत
- जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉक्टर निरुपमा झा ने कहा है डिलेवरी के दौरान महिला की मौत का मामला सामने आया है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामले मे किसकी लापरवाही है.