नीमच। गणेश चतुर्थी पर घर में विराजमान विघ्नहर्ता भगवान गणेश को अनंत चतुर्दशी पर विसर्जित किया गया. हालांकि कोरोना संक्रमण की वजह से जिला प्रशासन ने विशेष तरह के इंतजाम किए थे. प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार जिले भर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पंडाल लगाए गए थे, जहां पर लोग अपने-अपने घरों से गणेश प्रतिमाएं लाकर रखे और फिर संग्रहण कर प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया.
गाइडलाइन के तहत कैंट थाना क्षेत्र में 11, बघाना में 05 और नीमच सिटी में 05 संग्रहण केंद्र बनाए गए थे. कुल मिलाकर तीनों थाना क्षेत्रों में 21 स्थानों पर मूर्ति संग्रहण केंद्र बनाए गए. जहां पर प्रतिमाओं का संग्रहित किया गया. संग्रहण केंद्रों और विसर्जन स्थलों पर प्रशासन की ओर से दो आंगनबाड़ी सहायिकाएं, एनसीसी कैडेट, पुलिस जवान, नगर पालिका कर्मचारी और कोविड समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
शहर के मुख्य स्थान फोरजीरो चौराहा, फव्वारा चौक, विजय टॉकीज चौराहा, समता चौराहा, एलआईसी चौहारा, शौरूम चौराहा, पीपली चौक आदि स्थानों से गणेश प्रतिमाएं संग्रहित कर विजर्सजन नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की देखरेख में किया गया.