ETV Bharat / state

राशन माफिया ने गरीबों के मुंह से छीना निवाला, 700 क्विंटल गेहूं गोदामों से गायब - नीमच पीडीएस राशन मॉनिटिरिंग

नीमच में पीडीएस राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपियों पर केस दर्ज किया है. वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

pds ration
पीडीएस राशन
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 8:56 PM IST

नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती के बाद भी राशन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. प्रदेश में पीडीएस (public distribution system) के राशन की कालाबाजारी व भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जिले में गरीबों के राशन में जमकर भ्रष्‍टाचार का मामला सामने आया है. भ्रष्‍टाचार उजागर होने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया गया है. जिले में पीडीएस राशन में गड़बड़ी लम्‍बे समय हो रही है. (pds ration fraud neemuch)

कैसे किया घोटाला ?
भ्रष्‍टाचार उजागर होने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया गया है. पीडीएस राशन में गड़बड़ी लम्‍बे समय हो रही है. विभाग में इस कदर भ्रष्‍टाचार का आलाम है कि भ्रष्‍टाचारियों में शासन व पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है. दरअसल, एक ट्रक 25 जनवरी को शासकीय वेयर हाऊस से गरीबों को मिलने वाला राशन भरकर निकाला था. यह ट्रक बोरदियाकलॉ, मांगरोल तथा विशन्‍या पहुंचना था. छह दिन बाद भी ट्रक गंतव्‍य पर नहीं पहुंचा. (pds ration stolen in neemuch)

बार-बार एक ट्रक में ही भरा गया राशन
फिर भी उसी ट्रक में जिले भर की विभिन्‍न सोसायटियों को वितरित करने वाला राशन बार-बार भरा गया और हर बार राशन अपने निश्चित गंतव्‍य तक नहीं पहुंचा. इस तरह हर बार एक ही ट्रक में बार-बार गरीबों का राशन भरकर भेजने में पूर्णत: विभाग की मिलीभगत प्रदर्शित होती हैं. हालांकि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से दिए गए आवेदन पर छह लोगों के विरुद्ध कैंट थाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया.

इन आरोपियों पर केस हुआ दर्ज
इस मामले में मुख्‍य आरोपी प्रदाय केन्‍द्र प्रभारी नागरिक आपूर्ति निगम नीमच आरपी सांवलिया, कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर विजय धाकड़, राशन सप्‍लाय ठेकेदार मेहरबार सिंह, जसवंत पिता मानसिंह चौहान तथा लोकेश उर्फ सोनू सहित मल्‍हारगढ़ निवासी ट्रक ड्राइवर आसिफ मेव के खिलाफ धारा 409 व अन्‍य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. प्रदाय केन्‍द्र प्रभारी आरपी सांवलिया तथा लोकेश उर्फ सोनू तिवारी की मिलीभगत से पूरी गड़बड़ी को अंजाम दिया गया है. (6 accused booked fir in neemuch)

मानिटरिंग में हुई लापरवाही
गरीबों को वितरित होने वाले राशन में गड़बड़ी की बड़ी वजह राशन वितरण में मॉनिटरिंग में लापरवाही है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वितरण प्रक्रिया पर किसी प्रकार की निगरानी नहीं थी. सब रामभरोसे चल रहा था. राशन आ रहा था और राम भरोसे राशन सोसायटियों पर पहुंच रहा था, लेकिन फिलहाल जिले की कुछ सोसायटियों पर राशन नहीं पहुंचा, तो सोसायटियों के सेल्‍समेन ने इसकी शिकायत विभाग को की. इसके बाद विभाग की नींद खुली. (pds ration monitoring in neemuch)

जहर की पुड़िया लेकर एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता, बोली- इंसाफ नहीं मिला तो यहीं दे दूंगी जान

तीन ट्रकों का राशन हुआ गायब
फिलहाल की जानकारी में अब तक तीन ट्रकों का राशन गायब होने की जानकारी सामने आई है. शासकीय वेयर हाउस से ट्रक में भरकर राशन निकला, लेकिन रास्‍ते में ही गायब हो गया. वह राशन कहां गया ? यह जानकारी अब तक आपूर्ति विभाग के पास नहीं हैं और न ही राशन सोसायटियों में पहुंचा है. तीन ट्रकों से करीब 700 क्विंटल गेहूं गायब होने के अनुमान है.

नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती के बाद भी राशन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. प्रदेश में पीडीएस (public distribution system) के राशन की कालाबाजारी व भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जिले में गरीबों के राशन में जमकर भ्रष्‍टाचार का मामला सामने आया है. भ्रष्‍टाचार उजागर होने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया गया है. जिले में पीडीएस राशन में गड़बड़ी लम्‍बे समय हो रही है. (pds ration fraud neemuch)

कैसे किया घोटाला ?
भ्रष्‍टाचार उजागर होने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया गया है. पीडीएस राशन में गड़बड़ी लम्‍बे समय हो रही है. विभाग में इस कदर भ्रष्‍टाचार का आलाम है कि भ्रष्‍टाचारियों में शासन व पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है. दरअसल, एक ट्रक 25 जनवरी को शासकीय वेयर हाऊस से गरीबों को मिलने वाला राशन भरकर निकाला था. यह ट्रक बोरदियाकलॉ, मांगरोल तथा विशन्‍या पहुंचना था. छह दिन बाद भी ट्रक गंतव्‍य पर नहीं पहुंचा. (pds ration stolen in neemuch)

बार-बार एक ट्रक में ही भरा गया राशन
फिर भी उसी ट्रक में जिले भर की विभिन्‍न सोसायटियों को वितरित करने वाला राशन बार-बार भरा गया और हर बार राशन अपने निश्चित गंतव्‍य तक नहीं पहुंचा. इस तरह हर बार एक ही ट्रक में बार-बार गरीबों का राशन भरकर भेजने में पूर्णत: विभाग की मिलीभगत प्रदर्शित होती हैं. हालांकि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से दिए गए आवेदन पर छह लोगों के विरुद्ध कैंट थाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया.

इन आरोपियों पर केस हुआ दर्ज
इस मामले में मुख्‍य आरोपी प्रदाय केन्‍द्र प्रभारी नागरिक आपूर्ति निगम नीमच आरपी सांवलिया, कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर विजय धाकड़, राशन सप्‍लाय ठेकेदार मेहरबार सिंह, जसवंत पिता मानसिंह चौहान तथा लोकेश उर्फ सोनू सहित मल्‍हारगढ़ निवासी ट्रक ड्राइवर आसिफ मेव के खिलाफ धारा 409 व अन्‍य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. प्रदाय केन्‍द्र प्रभारी आरपी सांवलिया तथा लोकेश उर्फ सोनू तिवारी की मिलीभगत से पूरी गड़बड़ी को अंजाम दिया गया है. (6 accused booked fir in neemuch)

मानिटरिंग में हुई लापरवाही
गरीबों को वितरित होने वाले राशन में गड़बड़ी की बड़ी वजह राशन वितरण में मॉनिटरिंग में लापरवाही है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वितरण प्रक्रिया पर किसी प्रकार की निगरानी नहीं थी. सब रामभरोसे चल रहा था. राशन आ रहा था और राम भरोसे राशन सोसायटियों पर पहुंच रहा था, लेकिन फिलहाल जिले की कुछ सोसायटियों पर राशन नहीं पहुंचा, तो सोसायटियों के सेल्‍समेन ने इसकी शिकायत विभाग को की. इसके बाद विभाग की नींद खुली. (pds ration monitoring in neemuch)

जहर की पुड़िया लेकर एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता, बोली- इंसाफ नहीं मिला तो यहीं दे दूंगी जान

तीन ट्रकों का राशन हुआ गायब
फिलहाल की जानकारी में अब तक तीन ट्रकों का राशन गायब होने की जानकारी सामने आई है. शासकीय वेयर हाउस से ट्रक में भरकर राशन निकला, लेकिन रास्‍ते में ही गायब हो गया. वह राशन कहां गया ? यह जानकारी अब तक आपूर्ति विभाग के पास नहीं हैं और न ही राशन सोसायटियों में पहुंचा है. तीन ट्रकों से करीब 700 क्विंटल गेहूं गायब होने के अनुमान है.

Last Updated : Feb 2, 2022, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.