नीमच । जहां एक ओर लगातार देशभर में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. वहीं नीमच जिले से अच्छी खबर सामने आई है. शुक्रवार को एक साथ 44 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. जिन्हें घर भेज दिया गया है, इसी के साथ नीमच में 287 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.
नीमच धीरे-धीरे कोरोना फ्री होता नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, शुक्रवार को कोविड केयर सेंटर कस्तूरबा गांधी छात्रावास से 23 तो डाइट बालिका छात्रावास से 9 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
वहीं शुक्रवार को ही भोलियावास छात्रावास के कोविड केयर सेंटर से 6, महिला बस्ती गृह नीमच से 3, जिला अस्पताल से 2 और इंदौर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुका है. इसके साथ ही जिले में कुल 287 लोगों ने पूरी तरह से कोरोना से जंग जीत ली है, डिस्चार्ज हुए 44 लोगों में एक मरीज नीमच, 1 पडदा, 2 उम्मेदपुरा और बाकी जावद के रहने वाले हैं.
कोविड केयर सेंटर कस्तूरबा गांधी छात्रावास से डिस्चार्ज हुए 23 लोगों पर पुष्पवर्षा करते हुए उन्हें विदा किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई. इस मौके पर जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे, एसपी मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ.बीएल रावत, अनुविभागीय अधिकारी एसएल शाक्य, सीएसपी ने पुष्प वर्षा की और कोरोना से ठीक हुए योद्धाओं का सम्मान किया. इसके साथ ही उन्हें कुछ दिनों तक घरों में ही रहने की सलाह दी गई.