ETV Bharat / state

नीमच के कनावटी जेल से भागे 4 कैदियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित - Kanawati Jail Neemuch

नीमच में जिला जेल कनावटी से चार बंदी भाग गए. जेल प्रशासन और पुलिस ने बंदियों की तलाश शुरू कर दी है. चारों बंदी गंभीर अपराधों में जिला जेल में सजा काट रहे है.

कनावटी जेल से भागे चार बंदी
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Jun 23, 2019, 12:23 PM IST

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले की कनावटी जेल से 4 कैदी फरार हो गये हैं. जानकारी के मुताबकि, चारों कैदी आज तड़के सुबह अचनाक सुरक्षा घेरे को चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस चारों फरार कैदियों की तलाश कर रही है.

जेल से फरार हुए आरोपियों में एक पर हत्या, एक पर बलात्कार और दो आरोपियों पर मादक पदार्थों की तस्करी करने का आरोप है. जेल से 4 कैदियों के फरार होने के बाद जेल प्रशासन सकते में आ गया है.बताया जा रहा है कि आरोपी रस्सी को फांदकर भागे हैं. वहीं जेल से फरार कैदियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

डीजी जेल बोले हुई सुरक्षा में लापरवाही
आरपी वासिनिया जांच अधिकारी

ये हैं फरार हुए कैदी
⦁ नारसिंह- पिता बंसीलाल बंजारा, उम्र 20 साल, निवासी गांव गणेशपुरा थाना भिंडर, जिला उदयपुर, एनडीपीएस में 10 साल की सजा.
⦁ दुबे लाल- पिता दशरथ धुर्वे, उम्र 19 साल, निवासी गांव गोगरी थाना नौगांव, जिला मंडला, 376 में 10 वर्ष की सजा.
⦁ पंकज- पिता रामनारायण मोंगिया, उम्र 21 साल निवासी गांव नल वाई थाना बड़ी सादड़ी, जिला चित्तौड़.
⦁ लेख राम- पिता रमेश बावरी, उम्र 29 साल, निवासी ग्राम चंदवासा थाना मल्हारगढ़, जिला मंदसौर.

मामले में जेल डीजी संजय चौधरी ने कहा कि सुरक्षा में जो भी लापरवाही हुई है उस की बारीकी से जांच की जाएगी. इसके साथ ही मौके पर एडीजी जेल और डीआईजी जेल भी पहुंच चुके हैं. वही संजय चौधरी का दावा है कि स्थानीय पुलिस की मदद से जल्द ही फरार कैदियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनमें सुधार भी किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

ग्राउंड जीरो पर etv bharat के संवाददाता

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले की कनावटी जेल से 4 कैदी फरार हो गये हैं. जानकारी के मुताबकि, चारों कैदी आज तड़के सुबह अचनाक सुरक्षा घेरे को चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस चारों फरार कैदियों की तलाश कर रही है.

जेल से फरार हुए आरोपियों में एक पर हत्या, एक पर बलात्कार और दो आरोपियों पर मादक पदार्थों की तस्करी करने का आरोप है. जेल से 4 कैदियों के फरार होने के बाद जेल प्रशासन सकते में आ गया है.बताया जा रहा है कि आरोपी रस्सी को फांदकर भागे हैं. वहीं जेल से फरार कैदियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

डीजी जेल बोले हुई सुरक्षा में लापरवाही
आरपी वासिनिया जांच अधिकारी

ये हैं फरार हुए कैदी
⦁ नारसिंह- पिता बंसीलाल बंजारा, उम्र 20 साल, निवासी गांव गणेशपुरा थाना भिंडर, जिला उदयपुर, एनडीपीएस में 10 साल की सजा.
⦁ दुबे लाल- पिता दशरथ धुर्वे, उम्र 19 साल, निवासी गांव गोगरी थाना नौगांव, जिला मंडला, 376 में 10 वर्ष की सजा.
⦁ पंकज- पिता रामनारायण मोंगिया, उम्र 21 साल निवासी गांव नल वाई थाना बड़ी सादड़ी, जिला चित्तौड़.
⦁ लेख राम- पिता रमेश बावरी, उम्र 29 साल, निवासी ग्राम चंदवासा थाना मल्हारगढ़, जिला मंदसौर.

मामले में जेल डीजी संजय चौधरी ने कहा कि सुरक्षा में जो भी लापरवाही हुई है उस की बारीकी से जांच की जाएगी. इसके साथ ही मौके पर एडीजी जेल और डीआईजी जेल भी पहुंच चुके हैं. वही संजय चौधरी का दावा है कि स्थानीय पुलिस की मदद से जल्द ही फरार कैदियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनमें सुधार भी किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

ग्राउंड जीरो पर etv bharat के संवाददाता
Intro:नीमच -कनावटी जेल से 4 आरोपी फरार ,पुलिस कर रही है तलाशBody:बड़ी खबर

मप्र नीमच जिले की कनावटी जेल से 4 कैदी फरार ।
रस्सी को फांदकर भागे चारो आरोपी

एक हत्या का आरोपी , एक बलात्कार का आरोपी तो 2 मादक पदार्थो की तस्करी में बंद थे ।
पुलिस जुटी तलाश में ।

# नारसिंह पिता बंसीलाल बंजारा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुरा थाना भिंडर जिला उदयपुर एनडीपीएस में 10 साल की सजा।

#दुबे लाल पिता दशरथ धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोगरी थाना नौगांव जिला मंडला 376 में 10 वर्ष की सजा !

#पंकज पिता रामनारायण मोंगिया उम्र उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नल वाई थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़ एनडीपीएस

#लेख राम पिता रमेश बावरी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम चंदवासा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर ..


Conclusion:
Last Updated : Jun 23, 2019, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.