नीमच। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिले में अब तक कुल 245 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. मंगलवार देर रात आई 60 रिपोर्ट में 11 पॉजीटिव मिले हैं, जबकि एक और पॉजीटिव मरीज मिला है. इस बार जीरन क्षेत्र में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है.
जीरन क्षेत्र की एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और जीरन के कुछ इलाके को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है. साथ ही नए पॉजिटिव की कॉन्टैक्ट व ट्रवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. अब नए क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले के लिए खतरा बढ़ गया है. कोरोना के लिहाज से आने वाला समय जिले के लिए बुरे संकेत दे रहा है.
वहीं जावद के कन्टेनमेंट एरिया से 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, एहतियात के तौर पर जावद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.