नीमच। पिछले 13 दिन से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 31 अगस्त सोमवार को दो अलग-अलग लैब से कुल 185 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. नीमच लैब तथा रतलाम लैब से कुल 185 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इससे पहले 30 अगस्त को कोरोना के 29 मरीज मिले थे. अब तक जिले में कुल मिलाकर 1229 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, इसमें 30 मरीज जिले से बाहर के हैं.
जिले में लगातार कोरोना मरीजों का बढ़ना चिंता का विषय है. लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझकर शासन के निर्देशों को अपने जीवन में अपनाना होगा. मास्क लगाने की आदत डालनी होगी और सामाजिक दूसरी हमेशा बनाए रखनी होगी, तभी जिला कोरोना के जाल से बाहर निकल सकेगा.
जिले में कुल 448 रिपोर्ट आना अभी बाकी है, जिले में जांच के लिए कुल 24527 सैम्पल भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 141 सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं. कोरोना वायरस से जिले में अब तक 19 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 2 की मृत्यु जिले से बाहर के मरीजों की हुई है. नीमच जिले में अब तक 230 कन्टेन्मेंट एरिए मुक्त हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 16 नए कंटेन्मेंट एरिया बनाए गए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज 194 हैं, तथा कुल संक्रमित 1229 में से 1009 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.