नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के सतधारा घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचे एक युवक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक का शव सोमवार सुबह सतधारा में पुराने पुल के पास मिला. मृतक के दोस्त सतधारा घाट पर चट्टानों के पास बांटी बना रहे थे. इसी दौरान युवक ने नर्मदा में नहाने की बात कही और घाट पर आ गया. काफी देर तक जब युवक वापस नहीं लौटा, तो दोस्तों ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की और फिर दोपहर बाद बरमान और करेली पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी समेत तीन लोग गिरफ्तार
करेली थाने के ASI प्रेमकुमार परतेती ने बताया कि, सागर मकरोनिया निवासी हेमंत अपने साथी विनोद दुबे, नंदू, राघवेंद्र यादव, आकाश साहू, सचिन विश्वकर्मा के साथ रविवार को पिकनिक मनाने सतधारा आया था. जहां सभी लोग पुराने पुल के पास बाटी-भर्ता बनाने में लगे थे. दोपहर बाद हेमंत ने अपने साथियों से कहा कि, वो नीचे घाट पर नहाने के लिए जा रहा है. इतना कहने के बाद हेमंत जब नर्मदा तट पर पहुंचा, तो काफी देर बाद भी लौटकर नहीं दोस्तों के पास नहीं आया.
ये भी पढ़ें- सदियों पुरानी परंपरा के लिए योद्धाओं ने घंटों पुलिस को छकाया, छिप-छिपाकर दागे हिंगोट
मौके पर पहुंची बरमान पुलिस ने घाट पर जांच की और घटनास्थल करेली थाना क्षेत्र होने से मामले की सूचना करेली पुलिस को दी. बरमान चौकी प्रभारी अनिल भगत ने बताया कि, मामले की सूचना के बाद जब युवक की तलाश की गई, तो घाट पर उसके कपड़े भी नहीं दिखे, जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि, शायद वो कहीं चला न गया हो. सोमवार की सुबह पुलिस को घाट पर हेमंत का शव मिला है, जिसके बाद पंचनामा की कार्रवाई शुरू की गई.