नरसिंहपुर। अपने प्रेमी के प्यार में पागल महिला ने पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है. दरअसल महिला की शादी नरसिंहपुर में 2017 में हुई थी. लेकिन महिला अपने पहले प्यार को नहीं भुला पाई थी. यही कारण है कि महिला अपनी बच्ची को लेकर प्रेमी के पास चली गई है और पुलिस अधीक्षक के सामने अपने प्रेमी के साथ रहने की गुहार लगाई है.
महिला की शादी 2017 में नरसिंहपुर के एक प्रतिष्ठित परिवार हुई थी और उसकी दो साल की बच्ची भी है. लेकिन शादी हो जाने के बाद भी महिला अपने पहले प्यार को नहीं भूल पाई. यही कारण है कि, शादी के तीन साल बाद महिला अपना सब कुछ छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई.
महिला के प्रेमी ने बताया की, वो शादी के पहले से महिला से प्यार करता था. लेकिन परिवार वालों ने दूसरी जगह शादी कर दी. जिसकी वजह से दोनों ही खुश नहीं थे. अब वह महिला के साथ- साथ उसकी बेटी को भी अपनाना आना चाहता है. उसका कहना है कि महिला अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है, क्योंकि वे उसे प्रताड़ित करता और महिला का कहना है कि, 'यदि 'तुम मेरे साथ नहीं रहोगे तो मैं जान दे दूंगी'.
एसपी गुरु करण सिंह का कहना है कि, पूरे मामले को लेकर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कह रही है. उनका कहना है कि, यदि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है, तो उसे पहले अपने पति से कानूनन तलाक लेना होगा. बरहाल पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर मामले आगे की कार्रवाई की जाएगी.