ETV Bharat / state

शंख बजाने से भागेगा Corona? देखें! Pm Modi के बाद नरसिंहपुर पुलिस का यह प्रयोग - narendra modi शंख

नरसिंहपुर के गोटेगांव में थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा पुलिसवर्दी पहनकर लोगों को व्यायाम, प्राणायाम करने की अपील कर रहे हैं. थाना प्रभारी शंख बजाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने घरों में रहे और लगातार व्यायाम करें.

Corona
शंख की नाद में दम तोड़ेगा कोरोना
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:40 PM IST

नरसिंहपुर। पिछले साल कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) की अपील पर पूरे देशभर के लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों-बालकनियों में आकर थाली/शंख बजाया था ताकि इससे कोरोना वॉरियर्स (corona warriors) का हौसला अफजाई किया जा सके. हालांकि पीएम मोदी की इस अपील के बाद कई जगहों पर लोगों की भीड़ जमा हुई कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ और इसके देश-विदेशों में कई मीम तक बन नए थे, लेकिन एक बार फिर से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जहां अब खुद पुलिसकर्मी शंख बजाकर कोरोना संक्रमण को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.

शंख की नाद में दम तोड़ेगा कोरोना
  • शंख बजाकर फेंफड़े होंगे मजबूत

नरसिंहपुर के गोटेगांव में थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा पुलिसवर्दी पहनकर लोगों को व्यायाम, प्राणायाम करने की अपील कर रहे हैं. थाना प्रभारी शंख बजाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने घरों में रहे और लगातार व्यायाम करें. इलाके के गली-चौराहे पर अखिलेश मिश्रा लोगों को लाउड स्पीकर के जरिए अपनी बात बता रहे हैं. मिश्रा का दावा है कि शंख बजाकर फेंफड़ों को मजबूत रखा जा सकता है.

चक्रवाती तूफान 'यास' : पुरी में शुरू हुई बारिश, हाई अलर्ट पर आपदा मोचन दल

  • शंख की नाद में दम तोड़ेगा कोरोना

शंख के लेकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अचलानंद बताते हैं कि शंख बजाने से शरीर मे ऊर्जा का नया संचार होता है. जो इस दौर में बेहद जरूरी है. वहीं, इस पर डॉक्टर आनन्द सिसोदिया कहते हैं कि बीमारी ऐसी है कि जिसका डर के नहीं डट के मुकाबला करना है. बस सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है.

नरसिंहपुर। पिछले साल कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) की अपील पर पूरे देशभर के लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों-बालकनियों में आकर थाली/शंख बजाया था ताकि इससे कोरोना वॉरियर्स (corona warriors) का हौसला अफजाई किया जा सके. हालांकि पीएम मोदी की इस अपील के बाद कई जगहों पर लोगों की भीड़ जमा हुई कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ और इसके देश-विदेशों में कई मीम तक बन नए थे, लेकिन एक बार फिर से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जहां अब खुद पुलिसकर्मी शंख बजाकर कोरोना संक्रमण को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.

शंख की नाद में दम तोड़ेगा कोरोना
  • शंख बजाकर फेंफड़े होंगे मजबूत

नरसिंहपुर के गोटेगांव में थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा पुलिसवर्दी पहनकर लोगों को व्यायाम, प्राणायाम करने की अपील कर रहे हैं. थाना प्रभारी शंख बजाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने घरों में रहे और लगातार व्यायाम करें. इलाके के गली-चौराहे पर अखिलेश मिश्रा लोगों को लाउड स्पीकर के जरिए अपनी बात बता रहे हैं. मिश्रा का दावा है कि शंख बजाकर फेंफड़ों को मजबूत रखा जा सकता है.

चक्रवाती तूफान 'यास' : पुरी में शुरू हुई बारिश, हाई अलर्ट पर आपदा मोचन दल

  • शंख की नाद में दम तोड़ेगा कोरोना

शंख के लेकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अचलानंद बताते हैं कि शंख बजाने से शरीर मे ऊर्जा का नया संचार होता है. जो इस दौर में बेहद जरूरी है. वहीं, इस पर डॉक्टर आनन्द सिसोदिया कहते हैं कि बीमारी ऐसी है कि जिसका डर के नहीं डट के मुकाबला करना है. बस सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.