नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए 21 मार्च की मध्यरात्रि से टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया था, इस अवधि में बेघर, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए विश्व हिंदू परिषद आगे आया है. कोरोना के संकटकालीन समय में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल करेली की तरफ से 23 मार्च से नि:शुल्क फूड पैकेट का वितरण किया गया और उनके द्वारा नगर पालिका करेली को खाने के पैकेट प्रदान किये जाते थे, जिनका वितरण नगर पालिका द्वारा किया जाता था. लॉकडाउन के दौरान अन्य जिलों के मजदूरों की भी आवाजाही हो रही थी, उनके लिए भी नि:शुल्क फूड पैकेट तैयार कर नगर पालिका को प्रदान किए गए.
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा लॉकडाउन में किये जा रहे इस कार्य के समापन पर कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, सीएमओ करेली स्नेहा मिश्रा, करेली बड़ोर मैरिज गार्डन पहुंचे. जहां कलेक्टर सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर सहयोग कर रही हैं. ये निश्चित ही प्रशंसनीय है, जो बगैर किसी स्वार्थ के आगे आकर मदद कर रहे हैं और इस अवसर पर विहिप व बजरंग दल द्वारा आश्वस्त किया गया कि आवश्यकता पड़ने पर सभी उनके सहयोग के लिए तत्पर हैं.
विनोद नेमा ने बताया कि 23 मार्च से 26 मार्च तक नगर में सुबह 150 व शाम को 150 खाने के पैकेट व प्रवासी मजदूरों को 800 खाने के पैकेट, 27 मार्च से 30 मार्च तक नगर में सुबह 400 व शाम को 400 पैकेट, प्रवासी मजदूरों को 3500 खाने के पैकेट व क्वारेंटाइन सेंटर में 100 फूड पैकेट, 31 मार्च से 11 अप्रैल तक नगर में प्रत्येक रात्रि 900 फूड पैकेट, प्रवासियों को 4 हजार व क्वारेंटाइन सेंटर में 700 फूड पैकेट, 12 अप्रैल से 3 मई तक नगर में प्रत्येक रात्रि को 600 भोजन पैकेट, प्रवासियों को 5200 भोजन पैकेट व क्वारेंटाइन सेंटर में 250 भोजन के पैकेट, 4 मई से 11 मई तक नगर में प्रत्येक रात्रि को 450 भोजन पैकेट व प्रवासियों को 3800 भोजन पैकेट और 12 मई से 16 मई तक नगर में प्रत्येक रात्रि 150 फूड पैकेट व प्रवासियों को 300 भोजन पैकेट प्रदान किये गये. इसी तरह 27 मार्च से 11 अप्रैल तक नगर में कच्चा राशन 200 परिवारों को व हरी सब्जी 700 परिवारों को, 18 अप्रैल को नगर में हरी सब्जी 200 परिवारों को, 27 अप्रैल को नगर में हरी सब्जी 250 परिवारों को और 29 अप्रैल को नगर में 60 परिवारों को हरी सब्जियों का वितरण किया गया.