ETV Bharat / state

रेत का अवैध परिवहन करते डंपर को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुल हो रहा था क्षतिग्रस्त - narsingpur news

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में ग्रामीणों ने बिना रॉयल्टी दिए रेत का अवैध परिवहन करने वाले एक डंपर को रोककर इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार ने कर्रवाई की.

रेत का अवैध परिवहन करते डंपर को ग्रामीणों ने पकड़ा
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 7:58 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में लगातार अवैध रेत परिवहन जोरों पर है. जिसके चलते मदनपुर के ग्रामीणों ने बगैर रॉयल्टी के चल रहे एक डंपर को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि 30 टन रेत से भरा यह डंपर बिना रॉयल्टी दिए अवैध परिवहन कर रहा था, जिसे ग्रामीणों ने रोककर प्रशासन के सूचना दी.

रेत का अवैध परिवहन करते डंपर को ग्रामीणों ने पकड़ा

डंपर बगैर रॉयल्टी दिए सिंदूर नदी के पुल से निकल रहा था. जिसको ग्रामीणों ने रोका और प्रशासन को सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुची नायब तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर कर्रवाई की. बता दें कि NH-12 पर 4 लाइन का काम चल रहा है, जिसके चलते सिंदूर नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है.

सुरक्षा की दृष्टि से प्रसाशन ने रोक लगाई गई है कि 10 टन से ज्यादा लोडेड वाहन को पुल पर से ना निकाला जाए, लेकिन रेत से भरे डंपर बिना रॉयल्टी के 30 टन के लगभग रेत से भरे डंपर लगातार चल रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी.

नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में लगातार अवैध रेत परिवहन जोरों पर है. जिसके चलते मदनपुर के ग्रामीणों ने बगैर रॉयल्टी के चल रहे एक डंपर को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि 30 टन रेत से भरा यह डंपर बिना रॉयल्टी दिए अवैध परिवहन कर रहा था, जिसे ग्रामीणों ने रोककर प्रशासन के सूचना दी.

रेत का अवैध परिवहन करते डंपर को ग्रामीणों ने पकड़ा

डंपर बगैर रॉयल्टी दिए सिंदूर नदी के पुल से निकल रहा था. जिसको ग्रामीणों ने रोका और प्रशासन को सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुची नायब तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर कर्रवाई की. बता दें कि NH-12 पर 4 लाइन का काम चल रहा है, जिसके चलते सिंदूर नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है.

सुरक्षा की दृष्टि से प्रसाशन ने रोक लगाई गई है कि 10 टन से ज्यादा लोडेड वाहन को पुल पर से ना निकाला जाए, लेकिन रेत से भरे डंपर बिना रॉयल्टी के 30 टन के लगभग रेत से भरे डंपर लगातार चल रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी.

Intro:बिना रायल्टी के चल रहे डंपर को पकड़ा ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांगBody:नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा
नरसिंहपुर जिले से हो रही अभेद रेत की लूट

नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा
लगातार हो रही रेत की चोरी के चलते बगैर रॉयल्टी के चल रहे हैं डंपर mp 15 HA 4323 देवरी सागर का डंपर है जिसकी मदनपुर के ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया यह डंपर बगैर रॉयल्टी के 30 टन के लगभग रेत लेकर सिंदूर नदी के पुल से निकल रहा था जिसको ग्रामीणों ने रोका और प्रशासन को सूचित किया की मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार अनामिका सिंह पंचनामा बनाया और कार्रवाई की गई
NH12 पर अभी 4 लाइन का काम चल रहा है अभी पुरानी पुल जो कि छतिग्रस्त है प्रशासन द्वारा रोक लगाई गई है कि 10 टन से ज्यादा लोडेड वाहन को पुल पर से ना निकाला जाए लेकिन वहीं दूसरी ओर रेत से भरे डंपर बिना रॉयल्टी के 30 टन के लगभग भरे रेत से भरे डंपर लगातार चल रहे हैं
यह रेत के डंपर लगातार एमपी 15 सागर जिला में अवैध रूप से खनन करके चल रहे हैं शासन-प्रशासन आखिर क्यों है मौन

01 बाइट- अनामिका सिंह नायब तहसीलदार तेंदूखेड़ा
02 बाइट- कमलेश यादव ड्राइवर डंफरConclusion:यह रेत के डंपर लगातार एमपी 15 सागर जिला में अवैध रूप से खनन करके चल रहे हैं शासन-प्रशासन आखिर क्यों है मौन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.