नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में लगातार अवैध रेत परिवहन जोरों पर है. जिसके चलते मदनपुर के ग्रामीणों ने बगैर रॉयल्टी के चल रहे एक डंपर को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि 30 टन रेत से भरा यह डंपर बिना रॉयल्टी दिए अवैध परिवहन कर रहा था, जिसे ग्रामीणों ने रोककर प्रशासन के सूचना दी.
डंपर बगैर रॉयल्टी दिए सिंदूर नदी के पुल से निकल रहा था. जिसको ग्रामीणों ने रोका और प्रशासन को सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुची नायब तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर कर्रवाई की. बता दें कि NH-12 पर 4 लाइन का काम चल रहा है, जिसके चलते सिंदूर नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है.
सुरक्षा की दृष्टि से प्रसाशन ने रोक लगाई गई है कि 10 टन से ज्यादा लोडेड वाहन को पुल पर से ना निकाला जाए, लेकिन रेत से भरे डंपर बिना रॉयल्टी के 30 टन के लगभग रेत से भरे डंपर लगातार चल रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी.