नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र से ग्रामीण बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे. आधुनिक साधनों को छोड़कर पुरानी परंपराओं को निभाते हुए ग्रामीणों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में मताधिकार का उपयोग किया और सही सरकार बनाने में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
मध्यप्रदेश में वोट डालने की पुरानी परंपराएं भले ही गुम हो गई हों, लेकिन देश में नए आधुनिक वाहनों की उत्पत्ति का दौर जारी है. वहीं एक तरफ पुरानी परंपराएं लोगों से दूर जाती जा रही हैं, लेकिन मंडला संसदीय क्षेत्र में आने वाले गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के गांवो में पुरानी परंपराएं आज भी जिंदा हैं. जहां पिपरिया लाट गांव के लोग वोट डालने के लिए मोटरसाइकिल और कार को छोड़ कर बैलगाड़ी से मतदान करने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने समाज के लोगों को जागरूक मतदान के लिए प्रेरित भी किया.