नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में कोरोना वायरस बचाव दल के लिए लगाए गए वाहनों की राशि का भुगतान नहीं होने से गाड़ी मालिकों और ड्राइवरों ने हड़ताल की. जिसमें सभी ने अपनी अपनी गाड़ी जनपद गोटेगांव पंचायत प्रांगण में खड़ी कर दी और गाड़ी ना चलाने का निर्णय लिया. गाड़ी मालिकों ने बताया कि ड्राइवरों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया और सभी बाहर से आए हुए मजदूरों और बीमार लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया. जिसमें भी गाड़ी चालकों को कोई सुविधा नहीं दी गई है. जिससे उनको खतरों के बीच काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है.
वहीं अतिरिक्त वाहन मालिकों से 24 घंटे गाड़ी उपयोग में ली गई जब पैसों की बारी आई तो पैसे नहीं मिल रहे हैं. एक गाड़ी पर प्रतिदिन 15 सौ रुपए के हिसाब से आदेश के अनुसार गाड़ी लगाई गई थी. जिसमें डीजल के पैसे शासन-प्रशासन देगा. पर उसके बाद गोटेगांव शहर के प्रशासनिक अधिकारी जिस दर पर गाड़ी लगाई गई थी. उसके हिसाब से उसी राशि में डीजल को भी जोड़कर बिल दिया जा रहा है.
डीजल के पैसे भी उनके खुद के जा रहे हैं जिससे उनको नुकसान हो रहा है. बताया गया कि दिनभर में करीब 200 से 300 किलोमीटर गाड़ी चल जाती है जिसमें 12 सौ से 15 सौ रुपए तक का डीजल गाड़ी में लग जाता है. जिसमें ड्राइवर का चार्ज 400 और गाड़ी का खर्चा भी लगता है. अगर इस हिसाब से गाड़ी वालों को पैसे मिलेंगे तो उनकों लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.